कोरिया: कोरिया में नशीली दवाओं का जखीरा बरामद किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को पटना पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है.बताया जा रहा है कि यह शख्स भारी मात्रा में नशीली दवा और इंजेक्शन लेकर जिले के कई क्षेत्रों में बेचने का काम करता है.
पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना: दरअसल, ये पूरा मामला कोरिया जिले के पटना थाना क्षेत्र का है. यहां कुछ दिनों पहले से ही पुलिस को मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि एक शख्स नशली दवा और इंजेक्शन का कारोबार क्षेत्र में घूम-घूम कर रहा है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने पेट्रोलिंग शुरू की. इस बीच सरभोका गांव पहुंचने पर पुलिस को सूचना मिली कि पंडरीपानी रामानुजनगर में रहने वाले खलेश्वर साहू ने अपने पास झोले में नशीली दवा और इंजेक्शन ले रखा है. इसे वो 500 से 600 के रेट में बेचता है. फिलहाल खलेश्वर साहू ग्राहक की तलाश में कुडेली गांव की तरफ आ रहा है.
आरोपी के पास से नशीली दवा और इंजेक्शन बरामद: सूचना पर पुलिस ने कोरिया पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक से मिले निर्देश पर पटना थाना टीम मौके पर पहुंची. टीम ने देखा कि एक शख्स कुडेली गांव के माजा चौक के पास एक पेड़ के पास खड़ा है. पुलिस को देख शख्स भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर शख्स को गिरफ्तार कर लिया. शख्स के पास से पुलिस ने झोले में नशीली दवाएं और इंजेक्शन को बरामद किया है.
आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से मिले झोले में अवैध नशीली दवा ब्यूप्रेनोफिन रेक्सोजेसिक इंजेक्शन (02ML) के 82 और एविल का (10ML) का 91 वायल पाया गया. आरोपी के खिलाफ धारा 22(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.