ETV Bharat / state

नशे की आदत ने बनाया स्नैचर, नंद नगरी पुलिस ने किया गिरफ्तार - Nand Nagri police arrested snacher - NAND NAGRI POLICE ARRESTED SNACHER

Nand Nagri police arrested snacher: उत्तर पूर्वी दिल्ली की नंद नगरी में पुलिस ने इलाके में मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से छिना गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है.

स्नैचर को नंद नगरी पुलिस ने किया गिरफ्तार
स्नैचर को नंद नगरी पुलिस ने किया गिरफ्तार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 31, 2024, 4:52 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में इन दिनों मोबाइल स्नैचिंग के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस भी ऐसे मामलों में लगातार एक्शन मोड में है. इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी दिल्ली की नंद नगरी थाना पुलिस की टीम ने इलाके में मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान नगरी निवासी 24 वर्षीय मोंटी उर्फ भानु के तौर पर हुई है.

डीसीपी ने बताया कि 29 मई को प्रताप नगर के रहने वाले लकी अपने दादी से मिलने के लिए नंद नगरी आया था. दादी से मुलाकात के बाद जब वह वापस घर जा रहा था. इसी दौरान नंद नगरी डी ब्लॉक के पास अज्ञात बदमाश ने उनका मोबाइल छीन लिया और मौके से फरार हो गए.

लकी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सारे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. इससे आरोपी की पहचान हो गई और आरोपी मोंटी को नंद नगरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें : पूर्वी दिल्ली में दो स्नैचर गिरफ्तार, महिलाओं को बनाते थे निशाना

उसके पास से छिना गया मोबाइल बरामद हो गया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसे नशे की लत है. नशे की पूर्ति के लिए वह इलाके में मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता है. और फिर छीने गए मोबाइल को वह इलाके के रिसीवर से सस्ते दामों पर बेच दिया करता है और उससे मिली रकम से वो अपने शराब की लत को पूरा करता है. पुलिस अब उसके अपराध का रिकॉर्ड खंगालने में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : कोटला मुबारकपुर पुलिस ने दर्जनों आपराधिक मामलों में शामिल शातिर स्नैचर को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली में इन दिनों मोबाइल स्नैचिंग के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस भी ऐसे मामलों में लगातार एक्शन मोड में है. इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी दिल्ली की नंद नगरी थाना पुलिस की टीम ने इलाके में मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान नगरी निवासी 24 वर्षीय मोंटी उर्फ भानु के तौर पर हुई है.

डीसीपी ने बताया कि 29 मई को प्रताप नगर के रहने वाले लकी अपने दादी से मिलने के लिए नंद नगरी आया था. दादी से मुलाकात के बाद जब वह वापस घर जा रहा था. इसी दौरान नंद नगरी डी ब्लॉक के पास अज्ञात बदमाश ने उनका मोबाइल छीन लिया और मौके से फरार हो गए.

लकी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सारे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. इससे आरोपी की पहचान हो गई और आरोपी मोंटी को नंद नगरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें : पूर्वी दिल्ली में दो स्नैचर गिरफ्तार, महिलाओं को बनाते थे निशाना

उसके पास से छिना गया मोबाइल बरामद हो गया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसे नशे की लत है. नशे की पूर्ति के लिए वह इलाके में मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता है. और फिर छीने गए मोबाइल को वह इलाके के रिसीवर से सस्ते दामों पर बेच दिया करता है और उससे मिली रकम से वो अपने शराब की लत को पूरा करता है. पुलिस अब उसके अपराध का रिकॉर्ड खंगालने में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : कोटला मुबारकपुर पुलिस ने दर्जनों आपराधिक मामलों में शामिल शातिर स्नैचर को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.