पटना: कासी के तर्ज पर बिहार की राजधानी पटना में चार दिनों तक ड्रोन शो का आयोजन किया जा रहा है. मरीन ड्राइव (गंगा पथ) के किनारे इसकी पूरी तैयारी की गई है. इसके जरिए बिहार और देश में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी जाएगी. विकास कार्यों का लेखा-जोखा ड्रोन से बताया जाएगा. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है.
मरीन ड्राइव पर मेगा ड्रोन शो: बिहार बीजेपी की ओर से कहा गया है कि पटना के लोग नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में देखने को इच्छुक हैं. पिछले 10 वर्षों में पीएम मोदी ने बिहार की बुनियादी ढांचे को बदल कर रख दिया है. पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की ओर से किए गए विकास कार्यों ने बिहार के हर वर्ग को प्रभावित किया है.
रोज शाम 6:15 बजे से होगा शुरू: मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि ड्रोन शो 23 से 26 मई तक चलेगा. ड्रोन शो का कार्यक्रम पटना स्थित मरीन ड्राइव पर होगा. ड्रोन शो से बिहार में अब तक हुए विकास कार्यों लेजर के माध्यम से प्रदर्शन किया जाएगा. 23 मई की शाम 6:15 बजे से भव्य ड्रोन शो का आयोजन होगा जो 26 मई तक हर दिन शाम 6:15 बजे से होगा.
200 फीट की ऊंचाई पर दिखाई जाएंगी कलाकृतियां: 1000 स्मॉल नेनो केटेगरी ड्रोन से आसमान में 200 फीट की ऊंचाई पर लगभग 300 मीटर की चौड़ाई में दिखाई जायेगी. इस शो में स्मॉल नैनो कैटेगरी के ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है जो पूर्ण रूप से भारत की कंपनी ने डिजाइन किया है और बनाया है. ड्रोन का वजन लगभग 250 ग्राम है. यह ड्रोन शो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की आधुनिक चुनाव प्रचार के अनोखे अंदाज को प्रस्तुत करता है.
"राजधानी के मरीन ड्राइव पर पहली बार ड्रोन शो का आयोजन किया जा रहा है. चार दिवसीय ड्रोन शो में बिहार के गौरवपूर्ण इतिहास को भी दर्शाया जाएगा. यह ड्रोन शो हर दिन 6.15 बजे से होगा. ड्रोन के माध्यम से आसमान में 200 फीट ऊंटी और लगभग 300 मीटर चौड़ी विविध कलाकृतियां दिखाई जाएगी. इस शो में 1000 स्मॉल नैनो कैटेगरी ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा." -नितिन नवीन, मंत्री
बीजेपी का आधुनिक चुनाव प्रचार: बता दें कि बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है. राज्य में पांच चरणों का चुनाव हो चुका है. वहीं, दो चरण शेष बचे हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार बिहार दौरा कर रहे हैं और चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें