लखनऊ : अगर आप लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं या फिर परमानेंट लाइसेंस के लिए फीस जमा कर स्लॉट बुक करना चाहते हैं तो यह 18 मई तक संभव नहीं हो पाएगा. ड्राइविंग लाइसेंस के लिए परिवहन विभाग के सारथी पोर्टल का मेंटेनेंस कराया जा रहा है.
जिसके चलते ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े कोई काम नहीं हो पाएंगे. इससे लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के हजारों आवेदक ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे. परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 18 मई के बाद पहले की ही तरह सारथी पोर्टल पर सारे काम संपन्न होंगे.
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए परिवहन विभाग के सारथी पोर्टल पर ही ऑनलाइन आवेदन होते हैं. चाहे फिर प्रशिक्षु लाइसेंस के लिए घर बैठे आवेदन करना हो या फिर आरटीओ कार्यालय के लिए स्लॉट बुक करना हो, परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस की फीस कटवाना हो या फिर आरटीओ कार्यालय के लिए स्लॉट लेना हो, लाइसेंस रिनुअल, डुप्लीकेट, एड्रेस चेंज या फिर डीएल का कोई भी काम हो उसके लिए सिर्फ सारथी पोर्टल ही विकल्प है.
फिलहाल 18 मई तक यह विकल्प भी आवेदकों के लिए बंद है. लखनऊ के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि सारथी पोर्टल के मेंटेनेंस कार्य के चलते 18 मई तक सारथी पोर्टल बाधित रहेगा. लाइसेंस संबंधित सभी कार्य स्थगित रहेंगे. जिन आवेदकों ने स्लॉट लिया होगा, उनका भी काम नहीं होगा.
चुनाव में वाहन न भेजने पर एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी: 20 मई को पांचवें चरण में लखनऊ लोकसभा निर्वाचन का मतदान होना है. मतदान को सकुशल संपन्न कराए जाने और पोलिंग पार्टियों को गंतव्य स्थान से लाने और ले जाने के लिए लखनऊ में पंजीकृत व्यावसायिक वाहनों और निजी वाहनों के वाहन स्वामियों को अधिग्रहण तामील कराए गए हैं.
एआरटीओ (प्रशासन) अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि ऐसे सभी वाहन स्वामियों को निर्देशित किया जाता है कि वह अपने हल्के वाहन 17 मई को पुलिस लाइन और भारी वाहन स्मृति उपवन आशियाना में सुपुर्द कर दें. वाहन समय से सुपुर्द न करने पर संबंधित वाहन स्वामियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.