अजमेर. जिले में नसीराबाद उपखंड के रामसर गांव के पास पत्थर की खदान में हादसा हो गया. सराना मार्ग पर स्थित खदान में गुरुवार की शाम को क्रेन टूट जाने से खदान की रपट पर खड़ा डंपर चालक डंपर समेत खदान में गिर गया. घटना के बाद खदान में काम कर रहे मजदूरों के बीच अफरा-तफरी मच गई. खदान मालिक ने घटना की सूचना पुलिस को दी. खदान में हादसे की सूचना मिलने पर नसीराबाद पुलिस उपाधीक्षक विजय सांखला और सदर थाना सीआई प्रहलाद सहाय समेत प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.
पुलिस और प्रशासन ने तत्काल एसडीआरएफ की टीम को बचाव कार्य के लिए मौके पर बुलाया. इसके बाद एसडीरएफ की टीम पहुंची और मजूदर का बचाव कार्य शुरू किया गया. जेसीबी और पोकलेन की मदद से खदान में से मलबा निकालने का कार्य गुरुवार की शाम 7 बजे से जारी था. फिलहाल, डंपर चालक की मौत हो गई है और उसके शव को बाहर निकाल लिया गया है. मृतक देवलिया गांव निवासी 26 वर्षीय नाथू गुर्जर पुत्र नारायण बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
खान की रपट ढहने से हुआ हादसा : खान मलिक बन्ना गुर्जर ने बताया कि हादसे में एक चालक डंपर के साथ खदान में गिर गया. इसके साथ एक पोकलेन मशीन और क्रेन भी खान में गिरी है. उन्होंने बताया कि खान की रपट ढहने से ये हादसा हुआ. डंपर चालक खदान की रपट पर डंपर लेकर खड़ा था. खान मालिक ने बताया कि इस खान पर 2005 से कार्य जारी है. खान में गिरने वाला मजदूर देवलिया गांव निवासी नाथू करीब 4 साल से खान पर कार्य कर रहा है.