अमरोहा: जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. थाना गजरौला क्षेत्र के गांव शाहबाजपुर में लगे मेले में आए लोगों पर सिरफिरे युवकों ने थार चढ़ा दी. जिससे 12 लोग घायल हो गए. इनमें से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, हादसे का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस केस दर्ज करते हुए 4 आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है.
गजरौला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरिश वर्धन ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपियों की तत्काल पहचान की गई. इसके बाद मुख्य आरोपी थार ड्राइवर ऋतिक पुत्र देवेंद्र निवासी ग्राम शाहबाजपुर डोर और तीन अज्ञात को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.
इसे भी-बरेली में चालक को झपकी आने पर पेड़ से टकराई स्लीपर बस, एक यात्री की मौत, 10 लोग घायल