ETV Bharat / state

भयंकर गर्मी में बूंद-बूंद को तरसे नूंह के लोग, महिलाओं ने नगीना-होडल मार्ग पर दिया धरना, पारा 46 डिग्री के पार - Drinking Water Shortage In Nuh - DRINKING WATER SHORTAGE IN NUH

Drinking Water Shortage In Nuh: भीषण गर्मी के चलते हरियाणा के नूंह जिले में पीने के पानी की समस्या से लोग परेशान है. जिसके चलते महिलाओं ने नगीना होडल मार्ग पर धरना देकर प्रदर्शन किया.

Drinking Water Shortage In Nuh
Drinking Water Shortage In Nuh (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 16, 2024, 1:32 PM IST

भयंकर गर्मी में बूंद-बूंद को तरसे नूंह के लोग, महिलाओं ने नगीना-होडल मार्ग पर दिया धरना (Etv Bharat)

नूंह: उत्तर भारत समेत हरियाणा इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. हरियाणा का अधिकतम तापमान नूंह में 46.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ये तापमान सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. जिसके चलते गर्मी और लू से लोगों का बुरा हाल है. हालात ये हैं कि जिले में पीने के पानी की कमी होने लगी है. लिहाजा नूंह में महिलाओं ने पीने के पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया. महिलाओं ने नगीना-होडल मार्ग पर धरना दिया.

नूंह में पानी की किल्लत: महिलाओं के धरने की वजह से पिनगवां कस्बे में वाहनों का लंबा जाम लग गया. जाम की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिलाओं को समझाकर जाम खुलवाया. महिलाओं ने कहा कि पानी की किल्लत के चलते जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने एक नया बोरवेल कराया था. जिसका पानी बहुत खारा है. उस पानी को पीने के बाद लोग बीमार हो रहे हैं. उल्टी-दस्त के अलावा कई प्रकार की समस्या हो रही है.

महिलाओं ने रोड जाम कर किया प्रदर्शन: महिलाओं ने कहा कि झिमरावट के पहाड़ के पास जो पुराना बोरवेल है. उसमें अवैध कनेक्शन अधिक हैं. इसलिए वॉटर टैंक तक पानी नहीं आ पाता. जिसकी वजह से ग्रामीण खारा पानी पीने को मजबूर हैं. अब यही पानी उनकी सेहत पर भारी पड़ रहा है. अधिकारियों ने गांव के सरपंच और महिलाओं को आश्वासन दिया कि टैंकरों से पानी की आपूर्ति कराई जाएगी, ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े.

ये भी पढ़ें- दिल्ली-हरियाणा की तरफ और आगे बढ़ा मानसून, जल्द मिलेगी तपती गर्मी से राहत, जानिए अभी कहां पहुंचा - Haryana Monsoon Update

ये भी पढ़ें- केरल के बाद हरियाणा में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता - EARTHQUAKE IN HARYANA

भयंकर गर्मी में बूंद-बूंद को तरसे नूंह के लोग, महिलाओं ने नगीना-होडल मार्ग पर दिया धरना (Etv Bharat)

नूंह: उत्तर भारत समेत हरियाणा इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. हरियाणा का अधिकतम तापमान नूंह में 46.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ये तापमान सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. जिसके चलते गर्मी और लू से लोगों का बुरा हाल है. हालात ये हैं कि जिले में पीने के पानी की कमी होने लगी है. लिहाजा नूंह में महिलाओं ने पीने के पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया. महिलाओं ने नगीना-होडल मार्ग पर धरना दिया.

नूंह में पानी की किल्लत: महिलाओं के धरने की वजह से पिनगवां कस्बे में वाहनों का लंबा जाम लग गया. जाम की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिलाओं को समझाकर जाम खुलवाया. महिलाओं ने कहा कि पानी की किल्लत के चलते जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने एक नया बोरवेल कराया था. जिसका पानी बहुत खारा है. उस पानी को पीने के बाद लोग बीमार हो रहे हैं. उल्टी-दस्त के अलावा कई प्रकार की समस्या हो रही है.

महिलाओं ने रोड जाम कर किया प्रदर्शन: महिलाओं ने कहा कि झिमरावट के पहाड़ के पास जो पुराना बोरवेल है. उसमें अवैध कनेक्शन अधिक हैं. इसलिए वॉटर टैंक तक पानी नहीं आ पाता. जिसकी वजह से ग्रामीण खारा पानी पीने को मजबूर हैं. अब यही पानी उनकी सेहत पर भारी पड़ रहा है. अधिकारियों ने गांव के सरपंच और महिलाओं को आश्वासन दिया कि टैंकरों से पानी की आपूर्ति कराई जाएगी, ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े.

ये भी पढ़ें- दिल्ली-हरियाणा की तरफ और आगे बढ़ा मानसून, जल्द मिलेगी तपती गर्मी से राहत, जानिए अभी कहां पहुंचा - Haryana Monsoon Update

ये भी पढ़ें- केरल के बाद हरियाणा में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता - EARTHQUAKE IN HARYANA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.