ETV Bharat / state

महासमुंद के स्कूलों में पीने के पानी की समस्या, पढ़ाई छोड़कर पानी लाने भटक रहे हाईस्कूल के छात्र - Drinking Water Problem In Schools - DRINKING WATER PROBLEM IN SCHOOLS

Drinking Water Problem In Schools महासमुंद में स्कूल के बच्चों को पढ़ाई छोड़कर पानी लाने कई किलोमीटर पैदल जाना पड़ रहा है. छात्रों का कहना है कि स्कूल में पीने का पानी नहीं है, इस वजह से टीचर उन्हें पानी लाने बाहर भेज रहे हैं.

Drinking Water Problem In Schools
महासमुंद स्कूलों में पानी की कमी (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 7, 2024, 1:49 PM IST

Updated : Aug 7, 2024, 2:21 PM IST

महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के अंतिम छोर पर स्थित सिरबोड़ा हाई स्कूल के बच्चे पानी के लिए सड़क पर भटक रहे हैं. लगभग हर रोज की यही स्थिति है. स्टूडेंट्स के मुताबिक स्कूल में पीने के लिए साफ पानी नहीं है, जिससे उन्हें बाहर से पानी लाना पड़ता है.

महासमुंद स्कूलों में पानी की कमी (ETV Bharat Chhattisgarh)

स्कूल के बच्चे बाहर से पीने का पानी लाने को मजबूर: सिरबोड़ा हाईस्कूल में 9वीं और 10वीं की कक्षाएं लगती है. स्कूल में 3 टीचर है. यह तीन टीचर 35 बच्चों को पढ़ाते हैं. लेकिन स्कूल में पीने के पानी की समस्या कई दिनों से बरकरार है. इस वजह से छात्रों को हर रोज साइकिल पर ड्रम लेकर पानी के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. छात्रों ने बताया कि स्कूल के टीचर ने उन्हें पीने का पानी लाने भेजा है. रोज पानी लाने बाहर जाना पड़ता है.

जांच के बाद मामले में होगी कार्रवाई: यह मामला जब जिला शिक्षा अधिकारी के संज्ञान में आया तो उन्होंने स्कूल में पीने के पानी की समस्या की जानकारी नहीं होने की बात कही. साथ ही बच्चों से स्कूल के दौरान पानी भरवाने पर जांच कर कार्रवाई की बात कही.

मीडिया से जानकारी मिली है. संबंधित स्कूल के प्राचार्य और बीओ को पत्र जारी कर जांच करने को कहा गया है. जांच में सही पाया जाने पर कार्रवाई की जाएगी. -मोहनराव सावंत, जिला शिक्षा अधिकारी

स्कूल में पढ़ाई के दौरान छात्रों को क्लास छोड़कर पीने का पानी लाने बाहर जाना पड़ रहा है. जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है.

CGPSC घोटाले में छत्तीसगढ़ में सीबीआई, भिलाई में 3 जगह CBI का छापा, बिलासपुर में कांग्रेस नेता और धमतरी में सीजीपीएससी के पूर्व चेयरमैन के घर भी रेड - CBI Raids in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में पहली बार पैरेंट्स टीचर मीटिंग, जशपुर में पत्नी के साथ स्कूल पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय - Parents Teacher Meeting
बलरामपुर में स्कूली बच्चे उफनती नदी को पार करने को मजबूर, सालों से नहीं बना है पूल - Balrampur News

महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के अंतिम छोर पर स्थित सिरबोड़ा हाई स्कूल के बच्चे पानी के लिए सड़क पर भटक रहे हैं. लगभग हर रोज की यही स्थिति है. स्टूडेंट्स के मुताबिक स्कूल में पीने के लिए साफ पानी नहीं है, जिससे उन्हें बाहर से पानी लाना पड़ता है.

महासमुंद स्कूलों में पानी की कमी (ETV Bharat Chhattisgarh)

स्कूल के बच्चे बाहर से पीने का पानी लाने को मजबूर: सिरबोड़ा हाईस्कूल में 9वीं और 10वीं की कक्षाएं लगती है. स्कूल में 3 टीचर है. यह तीन टीचर 35 बच्चों को पढ़ाते हैं. लेकिन स्कूल में पीने के पानी की समस्या कई दिनों से बरकरार है. इस वजह से छात्रों को हर रोज साइकिल पर ड्रम लेकर पानी के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. छात्रों ने बताया कि स्कूल के टीचर ने उन्हें पीने का पानी लाने भेजा है. रोज पानी लाने बाहर जाना पड़ता है.

जांच के बाद मामले में होगी कार्रवाई: यह मामला जब जिला शिक्षा अधिकारी के संज्ञान में आया तो उन्होंने स्कूल में पीने के पानी की समस्या की जानकारी नहीं होने की बात कही. साथ ही बच्चों से स्कूल के दौरान पानी भरवाने पर जांच कर कार्रवाई की बात कही.

मीडिया से जानकारी मिली है. संबंधित स्कूल के प्राचार्य और बीओ को पत्र जारी कर जांच करने को कहा गया है. जांच में सही पाया जाने पर कार्रवाई की जाएगी. -मोहनराव सावंत, जिला शिक्षा अधिकारी

स्कूल में पढ़ाई के दौरान छात्रों को क्लास छोड़कर पीने का पानी लाने बाहर जाना पड़ रहा है. जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है.

CGPSC घोटाले में छत्तीसगढ़ में सीबीआई, भिलाई में 3 जगह CBI का छापा, बिलासपुर में कांग्रेस नेता और धमतरी में सीजीपीएससी के पूर्व चेयरमैन के घर भी रेड - CBI Raids in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में पहली बार पैरेंट्स टीचर मीटिंग, जशपुर में पत्नी के साथ स्कूल पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय - Parents Teacher Meeting
बलरामपुर में स्कूली बच्चे उफनती नदी को पार करने को मजबूर, सालों से नहीं बना है पूल - Balrampur News
Last Updated : Aug 7, 2024, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.