महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के अंतिम छोर पर स्थित सिरबोड़ा हाई स्कूल के बच्चे पानी के लिए सड़क पर भटक रहे हैं. लगभग हर रोज की यही स्थिति है. स्टूडेंट्स के मुताबिक स्कूल में पीने के लिए साफ पानी नहीं है, जिससे उन्हें बाहर से पानी लाना पड़ता है.
स्कूल के बच्चे बाहर से पीने का पानी लाने को मजबूर: सिरबोड़ा हाईस्कूल में 9वीं और 10वीं की कक्षाएं लगती है. स्कूल में 3 टीचर है. यह तीन टीचर 35 बच्चों को पढ़ाते हैं. लेकिन स्कूल में पीने के पानी की समस्या कई दिनों से बरकरार है. इस वजह से छात्रों को हर रोज साइकिल पर ड्रम लेकर पानी के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. छात्रों ने बताया कि स्कूल के टीचर ने उन्हें पीने का पानी लाने भेजा है. रोज पानी लाने बाहर जाना पड़ता है.
जांच के बाद मामले में होगी कार्रवाई: यह मामला जब जिला शिक्षा अधिकारी के संज्ञान में आया तो उन्होंने स्कूल में पीने के पानी की समस्या की जानकारी नहीं होने की बात कही. साथ ही बच्चों से स्कूल के दौरान पानी भरवाने पर जांच कर कार्रवाई की बात कही.
मीडिया से जानकारी मिली है. संबंधित स्कूल के प्राचार्य और बीओ को पत्र जारी कर जांच करने को कहा गया है. जांच में सही पाया जाने पर कार्रवाई की जाएगी. -मोहनराव सावंत, जिला शिक्षा अधिकारी
स्कूल में पढ़ाई के दौरान छात्रों को क्लास छोड़कर पीने का पानी लाने बाहर जाना पड़ रहा है. जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है.