ETV Bharat / state

धमतरी में सड़क हादसा, डीआरजी जवान की मौत

छत्तीसगढ़ के धमतरी में सड़क हादसे में डीआरजी जवान की मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 15, 2024, 4:40 PM IST

धमतरी: सड़क हादसे में एक जवान की मौत हो गई है. डीआरजी जवान का नाम मोहित सूर्यवंशी है. जो नगरी क्षेत्र के डोहला पारा गड़डोंगरी, थाना सिहावा का रहने वाला था. उसकी पोस्टिंग नगरी थाना में डीआरजी में थी. सोमवार को अपने मोटरसाइकिल क्रमांक CG05 AQ 5008 से घर जा रहा था. रास्ते में अज्ञात वाहन ने मोहित को ठोकर मार दी.

सड़क हादसे में जवान की मौत: घटना के बाद आसपास के लोगों ने जवान के परिजनों को सूचना दी और घायल जवान को तत्काल नगरी के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. स्थिति गंभीर होने पर घायल जवान को धमतरी के निजी अस्पताल रेफर किया गया. जहां डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद जिला अस्पताल के मर्च्युरी में शिफ्ट किया गया. मंगलवार की सुबह होते ही डीआरजी जवान के शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है.

Dhamtari Road Accident
सड़क एक्सीडेंट में जवान की मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

साल 2021 में पुलिस विभाग में हुई भर्ती: हादसे के बाद गांव में मातम छा गया है. बताया जा रहा है कि डीआरजी जवान मोहित सूर्यवंशी पढ़ाई के क्षेत्र में भी आगे रहा है. एनसीसी में अच्छा परफॉर्मेंस दिया करता था. इसके बाद 2021 में पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर भर्ती हुआ. पहली पोस्टिंग डीआरजी में हुई. मोहित सूर्यवंशी एक होनहार सिपाही था. जिला अस्पताल चौकी प्रभारी सीआर पनागर ने बताया कि डीआरजी जवान मोहित सूर्यवंशी की सड़क हादसे में मौत हो गई है. शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

मनेन्द्रगढ़ में प्रधान आरक्षक की पत्नी और पुत्री का उठा जनाजा, उमड़ा जनसैलाब
बैकुंठपुर में नवजात की मौत पर हंगामा, परिजनों के गंभीर आरोप, जांच के आदेश
पत्नी को रील बनाने का शौक पड़ा महंगा, गुस्से में पति ने किया कुछ ऐसा जानकर कांप उठेगी रूह

धमतरी: सड़क हादसे में एक जवान की मौत हो गई है. डीआरजी जवान का नाम मोहित सूर्यवंशी है. जो नगरी क्षेत्र के डोहला पारा गड़डोंगरी, थाना सिहावा का रहने वाला था. उसकी पोस्टिंग नगरी थाना में डीआरजी में थी. सोमवार को अपने मोटरसाइकिल क्रमांक CG05 AQ 5008 से घर जा रहा था. रास्ते में अज्ञात वाहन ने मोहित को ठोकर मार दी.

सड़क हादसे में जवान की मौत: घटना के बाद आसपास के लोगों ने जवान के परिजनों को सूचना दी और घायल जवान को तत्काल नगरी के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. स्थिति गंभीर होने पर घायल जवान को धमतरी के निजी अस्पताल रेफर किया गया. जहां डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद जिला अस्पताल के मर्च्युरी में शिफ्ट किया गया. मंगलवार की सुबह होते ही डीआरजी जवान के शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है.

Dhamtari Road Accident
सड़क एक्सीडेंट में जवान की मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

साल 2021 में पुलिस विभाग में हुई भर्ती: हादसे के बाद गांव में मातम छा गया है. बताया जा रहा है कि डीआरजी जवान मोहित सूर्यवंशी पढ़ाई के क्षेत्र में भी आगे रहा है. एनसीसी में अच्छा परफॉर्मेंस दिया करता था. इसके बाद 2021 में पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर भर्ती हुआ. पहली पोस्टिंग डीआरजी में हुई. मोहित सूर्यवंशी एक होनहार सिपाही था. जिला अस्पताल चौकी प्रभारी सीआर पनागर ने बताया कि डीआरजी जवान मोहित सूर्यवंशी की सड़क हादसे में मौत हो गई है. शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

मनेन्द्रगढ़ में प्रधान आरक्षक की पत्नी और पुत्री का उठा जनाजा, उमड़ा जनसैलाब
बैकुंठपुर में नवजात की मौत पर हंगामा, परिजनों के गंभीर आरोप, जांच के आदेश
पत्नी को रील बनाने का शौक पड़ा महंगा, गुस्से में पति ने किया कुछ ऐसा जानकर कांप उठेगी रूह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.