देवघर: गुरुवार देर शाम से लगातार हो रही बारिश के कारण देवघर जिले के कई इलाकों में पानी जमा हो गया है. कई इलाकों में नाले का पानी सड़क पर बह रहा है. तिवारी चौक, जलसार पार्क समेत कई चौक-चौराहों पर लोगों का चलना मुश्किल हो गया है.
सड़कें नदियों में तब्दील
सड़क पर लगातार बह रहे पानी को देखकर ऐसा लग रहा है मानो यह सड़क नहीं बल्कि छोटी नदी बन गई है. लोगों के घरों के सामने गंदे पानी का जमाव हो गया है. मोहल्ले में रहने वाले लोगों ने घरों से निकलना बंद कर दिया है. क्योंकि घर से निकलते ही उन्हें गंदे पानी में पैर रखना पड़ता है. जिससे कई तरह के बीमारियों के संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है.
श्रद्धालुओं के नियम निष्ठा पर पहुंच रहा अघात
वहीं, सड़क पर लगातार बह रहे पानी के कारण आम लोगों के साथ-साथ कांवड़ियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई कांवड़ियों ने कहा कि जिस तरह से नाले का पानी सड़क पर बह रहा है, उससे नियम निष्ठा समाप्त होता जा रहा है, क्योंकि सनातन धर्म के अनुसार भक्तों को स्वच्छ तरीके से बाबा के दरबार में जाना होता है, लेकिन नाले के पानी में पैर रखने के बाद भक्त अशुद्ध हो जा रहे हैं. भक्तों ने जिला प्रशासन से सड़क पर बह रहे नाले के पानी का समाधान निकालने की अपील की है, ताकि भक्त भक्ति भाव से पूजा-अर्चना कर सकें.
नाली नहीं होने से सड़क पर जमा हो रहा पानी
आम लोगों ने बताया कि पिछले कुछ सालों में देवघर जिले में आबादी बढ़ी है और कई नए घर बने हैं, जिनमें जल निकासी के लिए नालियां नहीं बनाई गई हैं. इससे मोहल्ले से पानी की निकासी मुश्किल हो गई है. कई मोहल्ले की नालियां भी भर जा रही हैं. जिससे सड़क पर ही पानी जमा हो जाता है.
अत्यधिक बारिश से बीमार होने का डर:
लगातार हो रही बारिश से कांवड़ियों को भी परेशानी हो रही है. कई कांवड़ियों ने बताया कि जिन मार्गों पर शेड लगे हैं, वहां तो कांवड़िए भीगने से बच जाते हैं, लेकिन जहां खुला आसमान है, वहां सभी कांवड़िए और श्रद्धालु बारिश में भीगने को मजबूर हैं. वैसे तो 105 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद हल्की बारिश में भीगना कांवड़ियों को अच्छा लगता है, लेकिन जिस तरह से पिछले 15 घंटों से तेज बारिश हो रही है, उससे कहीं न कहीं कांवड़ियों के स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है. इससे कई कांवड़िए परेशान दिखे. मोहल्ले में जलभराव के कारण नगर निगम की टीम जल निकासी में जुटी है, लेकिन अत्यधिक जल जमाव के कारण नगर निगम के लिए भी मुश्किल हो रही है.
यह भी पढ़ें:
पलामू में मूसलाधार बारिश, निचले इलाके के घरों के भरा पानी, किसानों के खिले चेहरे - Rain in Palamu