ETV Bharat / state

Delhi: विधानसभा चुनाव: दिल्ली के वोटरों की ड्राफ्ट लिस्ट जारी, एक साल में बढ़े 4.96 लाख मतदाता

-दिल्ली में वोटर ड्राफ्ट लिस्ट जारी -एक साल में बढ़ गए 5 लाख वोटर्स - दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025

दिल्ली में वोटर ड्राफ्ट लिस्ट जारी
दिल्ली में वोटर ड्राफ्ट लिस्ट जारी (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 29, 2024, 3:37 PM IST

Updated : Oct 30, 2024, 6:46 AM IST

नई दिल्ली: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं की ड्राफ्ट सूची जारी कर दी है. मतदाता सूची का यह ड्राफ्ट मंगलवार को जारी हुआ है. जिसमें दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में कितने मतदाता हैं, इसकी जानकारी है. ड्राफ्ट मतदाता सूची के अनुसार दिल्ली में बीते एक साल में करीब 5 लाख मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. इससे पहले 23 अक्टूबर 2023 को चुनाव आयोग ने ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी किया था. तब दिल्ली में कुल 1,48,60,653 वोटर थे, मंगलवार को जारी सूची में कुल मतदाताओं की संख्या 1,53,57,529 हो गई है.

मतदाता सूची को लेकर अभियान: अगर किसी को मतदाता सूची के संदर्भ में कोई आपत्ति है तो इसके लिए एक महीने का समय दिया गया है. 28 नवंबर तक मतदाता सूची को लेकर कोई भी दावे, आपत्तियों, त्रुटि की शिकायत कर सकता है. इसके लिए चुनाव आयोग विशेष अभियान भी नवंबर महीने में चलाने जा रहा है. 24 दिसंबर तक प्राप्त दावे और आपत्तियां का निस्तारण कर दिया जाएगा और 6 जनवरी 2025 को फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन होगा.

D
दिल्ली विधानसभा चुनाव (File Photo)

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी कृष्णमूर्ति ने कहा कि मतदाता सूची का ड्राफ्ट इस उद्देश्य से जारी किया गया कि नए वोटर और छूटे हुए मतदाता भी इसमें शामिल हो सके. वह शख्स जो 1 जनवरी 2025 को या उससे पहले 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, वह अपना नाम दर्ज करा सकते हैं. 6 जनवरी को प्रकाशित फाइनल मतदाता की सूची में किसी तरह का संशोधन नहीं होगा और इस सूची के आधार पर दिल्ली विधानसभा का चुनाव संपन्न होगा.

delhi news
दिल्ली के वोटरों का ड्राफ्ट लिस्ट (GFX ETV Bharat)

सीईओ ने आगे बताया कि विधानसभा वार ड्राफ्ट मतदाता सूची विभाग की वेबसाइट www.ceodelhi.gov.in पर उपलब्ध है. मतदाता सूची निर्दिष्ट स्थानों (सभी मतदान केंद्र स्थानों पर) पर भी उपलब्ध हैं, जिनकी विधानसभा वार सूची सीईओ दिल्ली की वेबसाइट पर देखी जा सकती है. फॉर्म-9, 10, 11, 11ए और 11 बी में दावों और आपत्तियों की सूची सीईओ, दिल्ली की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है ताकि नागरिक सूची देख सकें और संबंधित ईआरओ के पास आपत्तियां दर्ज करा सकें.

ड्राफ्ट वोटर लिस्ट देखने के लिए ऑनलाइन: https://electoralsearch.eci.gov.in पर विजिट करना होगा. मोबाइल ऐप : नाम खोजने और अन्य चुनावी सेवाओं के लिए “वोटर हेल्पलाइन”. दिव्यांगजनों के लिए “सक्षम ऐप (ईसीआई का पूरी तरह से सुलभ मोबाइल ऐप) की सुविधा दी गई है. इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल कर कोई भी हेल्प ली जा सकती है.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली न्याय यात्रा, चार चरणों में जनता से संवाद करेंगे कांग्रेसी नेता

ये भी पढ़ें: हर महीने की पहली तारीख को महिलाओं को मिलेंगे 1000 रुपये , सीएम आतिशी ने किया ऐलान

नई दिल्ली: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं की ड्राफ्ट सूची जारी कर दी है. मतदाता सूची का यह ड्राफ्ट मंगलवार को जारी हुआ है. जिसमें दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में कितने मतदाता हैं, इसकी जानकारी है. ड्राफ्ट मतदाता सूची के अनुसार दिल्ली में बीते एक साल में करीब 5 लाख मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. इससे पहले 23 अक्टूबर 2023 को चुनाव आयोग ने ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी किया था. तब दिल्ली में कुल 1,48,60,653 वोटर थे, मंगलवार को जारी सूची में कुल मतदाताओं की संख्या 1,53,57,529 हो गई है.

मतदाता सूची को लेकर अभियान: अगर किसी को मतदाता सूची के संदर्भ में कोई आपत्ति है तो इसके लिए एक महीने का समय दिया गया है. 28 नवंबर तक मतदाता सूची को लेकर कोई भी दावे, आपत्तियों, त्रुटि की शिकायत कर सकता है. इसके लिए चुनाव आयोग विशेष अभियान भी नवंबर महीने में चलाने जा रहा है. 24 दिसंबर तक प्राप्त दावे और आपत्तियां का निस्तारण कर दिया जाएगा और 6 जनवरी 2025 को फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन होगा.

D
दिल्ली विधानसभा चुनाव (File Photo)

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी कृष्णमूर्ति ने कहा कि मतदाता सूची का ड्राफ्ट इस उद्देश्य से जारी किया गया कि नए वोटर और छूटे हुए मतदाता भी इसमें शामिल हो सके. वह शख्स जो 1 जनवरी 2025 को या उससे पहले 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, वह अपना नाम दर्ज करा सकते हैं. 6 जनवरी को प्रकाशित फाइनल मतदाता की सूची में किसी तरह का संशोधन नहीं होगा और इस सूची के आधार पर दिल्ली विधानसभा का चुनाव संपन्न होगा.

delhi news
दिल्ली के वोटरों का ड्राफ्ट लिस्ट (GFX ETV Bharat)

सीईओ ने आगे बताया कि विधानसभा वार ड्राफ्ट मतदाता सूची विभाग की वेबसाइट www.ceodelhi.gov.in पर उपलब्ध है. मतदाता सूची निर्दिष्ट स्थानों (सभी मतदान केंद्र स्थानों पर) पर भी उपलब्ध हैं, जिनकी विधानसभा वार सूची सीईओ दिल्ली की वेबसाइट पर देखी जा सकती है. फॉर्म-9, 10, 11, 11ए और 11 बी में दावों और आपत्तियों की सूची सीईओ, दिल्ली की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है ताकि नागरिक सूची देख सकें और संबंधित ईआरओ के पास आपत्तियां दर्ज करा सकें.

ड्राफ्ट वोटर लिस्ट देखने के लिए ऑनलाइन: https://electoralsearch.eci.gov.in पर विजिट करना होगा. मोबाइल ऐप : नाम खोजने और अन्य चुनावी सेवाओं के लिए “वोटर हेल्पलाइन”. दिव्यांगजनों के लिए “सक्षम ऐप (ईसीआई का पूरी तरह से सुलभ मोबाइल ऐप) की सुविधा दी गई है. इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल कर कोई भी हेल्प ली जा सकती है.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली न्याय यात्रा, चार चरणों में जनता से संवाद करेंगे कांग्रेसी नेता

ये भी पढ़ें: हर महीने की पहली तारीख को महिलाओं को मिलेंगे 1000 रुपये , सीएम आतिशी ने किया ऐलान

Last Updated : Oct 30, 2024, 6:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.