ETV Bharat / state

गौतमबुद्ध नगर से BJP के डॉ. महेश शर्मा लगातार तीसरी बार जीते, जताया लोगों का आभार - lok sabha election 2024 results

Lok sabha election 2024 results: गौतमबुद्ध नगर से भाजपा सांसद डॉ. महेश शर्मा ने जीत दर्ज की. इसके बाद उन्होंने जनता व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया.

डॉ. महेश शर्मा
डॉ. महेश शर्मा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 4, 2024, 10:54 PM IST

डॉ. महेश शर्मा (ETV Bharat)

नई दिल्ली/नोएडा: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम मंगलवार को सामने आए. इसमें गौतमबुद्ध नगर से भाजपा सांसद डॉ. महेश शर्मा ने लगातार तीसरी बार ऐतिहासिक जीत हासिल की है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी डॉ. महेन्द्र नागर को 5,59,472 मतों के भारी अंतर से हराया, जिन्हें 2,98,357 वोट मिले. वहीं बसपा प्रत्याशी राजेन्द्र सोलंकी को 2,51,615 वोट मिले.

शाम छह बजे जीत की घोषणा होते ही 13वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित डॉ. महेश शर्मा फूल मंडी पहुंचे, जहां जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष वर्मा ने उन्हें प्रमाण पत्र दिया. इस दौरान भाजपा के नेता व पदाधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने जमकर जश्न मनाया. इस दौरान महेश शर्मा ने सबका आभार व्यक्त किया. मतगणना स्थल पर सबसे पहले पोस्टर बैलेट और ईटीबीपीएस मतों की गणना हुई. इसके बाद ईवीएम से मतों की गिनती शुरू हुई. महेश ने शर्मा ने शुरुआत से ही बढ़त बना ली और हर राउंड में अंतर बढ़ता ही गया.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के सातों सीटों पर खूब दबा नोटा का बटन, नहीं पसंद आया कोई कैंडिडेट

जीत के बाद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का इस जीत के लिए आभार. यह चुनाव मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लड़ा था. उनके विकसित भारत की संकल्पना को जनता ने स्वीकार किया और वोट दिया. मैं प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं का, जिन्होंने मुझ पर यह विश्वास जताकर जिम्मेदारी दी उनके लिए आभार प्रकट करता हूं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली की सातों लोकसभा सीट पर भाजपा ने लगाई हैट्रिक, गढ़ बचाने में रही सफल

डॉ. महेश शर्मा (ETV Bharat)

नई दिल्ली/नोएडा: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम मंगलवार को सामने आए. इसमें गौतमबुद्ध नगर से भाजपा सांसद डॉ. महेश शर्मा ने लगातार तीसरी बार ऐतिहासिक जीत हासिल की है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी डॉ. महेन्द्र नागर को 5,59,472 मतों के भारी अंतर से हराया, जिन्हें 2,98,357 वोट मिले. वहीं बसपा प्रत्याशी राजेन्द्र सोलंकी को 2,51,615 वोट मिले.

शाम छह बजे जीत की घोषणा होते ही 13वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित डॉ. महेश शर्मा फूल मंडी पहुंचे, जहां जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष वर्मा ने उन्हें प्रमाण पत्र दिया. इस दौरान भाजपा के नेता व पदाधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने जमकर जश्न मनाया. इस दौरान महेश शर्मा ने सबका आभार व्यक्त किया. मतगणना स्थल पर सबसे पहले पोस्टर बैलेट और ईटीबीपीएस मतों की गणना हुई. इसके बाद ईवीएम से मतों की गिनती शुरू हुई. महेश ने शर्मा ने शुरुआत से ही बढ़त बना ली और हर राउंड में अंतर बढ़ता ही गया.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के सातों सीटों पर खूब दबा नोटा का बटन, नहीं पसंद आया कोई कैंडिडेट

जीत के बाद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का इस जीत के लिए आभार. यह चुनाव मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लड़ा था. उनके विकसित भारत की संकल्पना को जनता ने स्वीकार किया और वोट दिया. मैं प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं का, जिन्होंने मुझ पर यह विश्वास जताकर जिम्मेदारी दी उनके लिए आभार प्रकट करता हूं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली की सातों लोकसभा सीट पर भाजपा ने लगाई हैट्रिक, गढ़ बचाने में रही सफल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.