जोधपुर. महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी व एक राष्ट्रीय मैगजीन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को मुंबई में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी व पुनर्वास मनोवैज्ञानिक डॉ. कृति भारती को ड्राइवर्स ऑफ चेंज नेशनल अवार्ड से नवाजा गया. इस कार्यक्रम में अभिनेत्री गुल पनाग और दीया मिर्जा भी शिरकत की, जिन्होंने डॉ. कृति को बाल विवाह निरस्त व रोकथाम की साहसिक मुहिम और बाल व महिला संरक्षण के प्रेरक कार्यों के लिए सम्मानित किया. डॉ. कृति राजस्थान से एकमात्र वर्ल्ड टॉप टेन चाइल्ड एंड ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट है.
दरअसल, ड्राइवर्स ऑफ चेंज अवार्ड के लिए देश भर से विभिन्न क्षेत्रों की नामचीन पांच शख्सियतों को चुना गया था, जिसके तहत समाज में बदलाव की श्रेणी में डॉ. कृति भारती को इस सम्मान के लिए चुना गया. कार्यक्रम में लोक सभा सांसद पूनम महाजन, व्यवसायी विशाखा आरएम, डॉ. स्वाति पीरामल, वरिष्ठ पत्रकार राज छेंगापा सहित कई शख्सियत मौजूद रहीं. वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा वर्चुअल मौजूद रहे. इस दौरान बीबीसी की टॉप 100 प्रेरणादायी महिलाओं की सूची में शुमार डॉ. कृति भारती के कार्यों पर आधारित शॉर्ट फिल्म का भी प्रसारण किया गया.
इसे भी पढ़ें : 'पळकती प्रीत' के लिए डाॅ राजपुरोहित को मिला साहित्य अकादमी सर्वोच्च पुरस्कार
बाल विवाह निरस्त की साहसिक मुहिम : उल्लेखनीय है डॉ. कृति ने अब तक 50 जोड़ों के बाल विवाह निरस्त करवाए और 2000 से अधिक बाल विवाह रुकवाए हैं. बाल विवाह के खिलाफ उनकी मुहिम के अलग-अलग कार्यों को 9 अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है. सीबीएसई बोर्ड ने भी अपने पाठ्यक्रम में डॉ. कृति की मुहिम को शामिल किया है. डॉ. कृति को जेनेवा के ह्यूमन राइट्स अवार्ड सहित कई राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय सम्मानों से नवाजा जा चुका है.