राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत राजनांदगांव दौरे पर थे.डॉ महंत ने अपने दौरे में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से भेंट मुलाकात की.साथ ही साथ कांग्रेस छोड़कर जा रहे नेताओं पर भी तंज कसा.डॉ महंत ने कहा कि विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव की जानकारी लेने आया था.जिसमें ये पता चला कि हार की असल वजह क्या है.
महापौर आवास कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मिले : इससे पहले डॉ चरण दास महंत ने राजनांदगांव शहर की महापौर हेमा देशमुख के घर गए.जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनकी आरती उतारी. इस दौरान डॉ चरण दास महंत महापौर निवास कार्यालय में कई वरिष्ठ कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से भी मिले.इस दौरान चरणदास महंत ने कहा कि काफी समय बाद पुराने मित्रों से मिलने राजनादगांव आया हूं.
''मैं जानना चाहता हूं कि यहां क्या स्थिति है,कैसे हम विधानसभा चुनाव में राजनांदगांव सीट हार गए. कैसे हम यहां लोकसभा चुनाव में जीत सकते हैं. पुराने साथियों से इस विषय में चर्चा से समझ आया कि सब एकजुट होकर लड़ेंगे तो हम राजनांदगांव लोकसभा सीट जरूर जीतेंगे.'' डॉ चरण दास महंत, नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा
जिन नेताओं ने पार्टी छोड़ी वो कांग्रेसी नहीं : कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़े जाने के सवाल पर भी डॉ चरणदास महंत ने जवाब दिया. डॉ चरणदास महंत ने कहा कि यदि वो लोग कांग्रेस के नेता होते तो पार्टी नहीं छोड़ते. जिन्होंने पार्टी छोड़ी वे सभी स्वार्थी तत्व के लोग हैं. जिनका स्वार्थ कांग्रेस में पूरा नहीं हो रहा था. वही जा रहे हैं. इससे पहले डॉ महंत ने सुकुल दैहान क्षेत्र के पेंड्री में आयोजित कबीर सत्संग में हिस्सा लिया. साथ ही पंथ श्री हजुर अर्धनाम साहब के जन्मदिवस के अवसर पर उनकी माता जी की प्रतिमा का अनावरण भी किया.