ETV Bharat / state

'एकजुट होकर लड़े तो कोई नहीं हरा सकता, जिन्होंने कांग्रेस छोड़ी वो कांग्रेसी नहीं' : डॉ चरणदास महंत - छत्तीसगढ़ विधानसभा

Dr Charandas Mahant Statement छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने राजनांदगांव का दौरा किया.इस दौरान उन्होंने पुराने मित्रों से विधानसभा चुनाव हारने और लोकसभा चुनाव जीतने पर राय मांगी. मुलाकात के बाद चरणदास महंत ने कहा कि यदि एकजुट होकर लड़ेंगे तो कोई हमें नहीं हरा सकता.

Dr Charandas Mahant Statement
एकजुट होकर लड़े तो कोई नहीं हरा सकता
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 22, 2024, 7:55 PM IST

एकजुट होकर लड़े तो कोई नहीं हरा सकता-डॉ चरणदास महंत

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत राजनांदगांव दौरे पर थे.डॉ महंत ने अपने दौरे में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से भेंट मुलाकात की.साथ ही साथ कांग्रेस छोड़कर जा रहे नेताओं पर भी तंज कसा.डॉ महंत ने कहा कि विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव की जानकारी लेने आया था.जिसमें ये पता चला कि हार की असल वजह क्या है.

महापौर आवास कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मिले : इससे पहले डॉ चरण दास महंत ने राजनांदगांव शहर की महापौर हेमा देशमुख के घर गए.जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनकी आरती उतारी. इस दौरान डॉ चरण दास महंत महापौर निवास कार्यालय में कई वरिष्ठ कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से भी मिले.इस दौरान चरणदास महंत ने कहा कि काफी समय बाद पुराने मित्रों से मिलने राजनादगांव आया हूं.

''मैं जानना चाहता हूं कि यहां क्या स्थिति है,कैसे हम विधानसभा चुनाव में राजनांदगांव सीट हार गए. कैसे हम यहां लोकसभा चुनाव में जीत सकते हैं. पुराने साथियों से इस विषय में चर्चा से समझ आया कि सब एकजुट होकर लड़ेंगे तो हम राजनांदगांव लोकसभा सीट जरूर जीतेंगे.'' डॉ चरण दास महंत, नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा

जिन नेताओं ने पार्टी छोड़ी वो कांग्रेसी नहीं : कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़े जाने के सवाल पर भी डॉ चरणदास महंत ने जवाब दिया. डॉ चरणदास महंत ने कहा कि यदि वो लोग कांग्रेस के नेता होते तो पार्टी नहीं छोड़ते. जिन्होंने पार्टी छोड़ी वे सभी स्वार्थी तत्व के लोग हैं. जिनका स्वार्थ कांग्रेस में पूरा नहीं हो रहा था. वही जा रहे हैं. इससे पहले डॉ महंत ने सुकुल दैहान क्षेत्र के पेंड्री में आयोजित कबीर सत्संग में हिस्सा लिया. साथ ही पंथ श्री हजुर अर्धनाम साहब के जन्मदिवस के अवसर पर उनकी माता जी की प्रतिमा का अनावरण भी किया.

रायपुर मंत्रालय में घुसे ब्लैक कैट कमांडो, मशीन गन लेकर किया सर्च ऑपरेशन
महासमुंद वन विभाग का कमाल, गज यात्रा से हाथी मानव संघर्ष को दी मात, हाथी मेरे साथी का भाव लोगों में आया
गर्मी आने से पहले ही मनेंद्रगढ़ में कोरिया नीर वाटर एटीएम बदहाल, कैसे लोगों की बुझेगी प्यास

एकजुट होकर लड़े तो कोई नहीं हरा सकता-डॉ चरणदास महंत

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत राजनांदगांव दौरे पर थे.डॉ महंत ने अपने दौरे में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से भेंट मुलाकात की.साथ ही साथ कांग्रेस छोड़कर जा रहे नेताओं पर भी तंज कसा.डॉ महंत ने कहा कि विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव की जानकारी लेने आया था.जिसमें ये पता चला कि हार की असल वजह क्या है.

महापौर आवास कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मिले : इससे पहले डॉ चरण दास महंत ने राजनांदगांव शहर की महापौर हेमा देशमुख के घर गए.जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनकी आरती उतारी. इस दौरान डॉ चरण दास महंत महापौर निवास कार्यालय में कई वरिष्ठ कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से भी मिले.इस दौरान चरणदास महंत ने कहा कि काफी समय बाद पुराने मित्रों से मिलने राजनादगांव आया हूं.

''मैं जानना चाहता हूं कि यहां क्या स्थिति है,कैसे हम विधानसभा चुनाव में राजनांदगांव सीट हार गए. कैसे हम यहां लोकसभा चुनाव में जीत सकते हैं. पुराने साथियों से इस विषय में चर्चा से समझ आया कि सब एकजुट होकर लड़ेंगे तो हम राजनांदगांव लोकसभा सीट जरूर जीतेंगे.'' डॉ चरण दास महंत, नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा

जिन नेताओं ने पार्टी छोड़ी वो कांग्रेसी नहीं : कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़े जाने के सवाल पर भी डॉ चरणदास महंत ने जवाब दिया. डॉ चरणदास महंत ने कहा कि यदि वो लोग कांग्रेस के नेता होते तो पार्टी नहीं छोड़ते. जिन्होंने पार्टी छोड़ी वे सभी स्वार्थी तत्व के लोग हैं. जिनका स्वार्थ कांग्रेस में पूरा नहीं हो रहा था. वही जा रहे हैं. इससे पहले डॉ महंत ने सुकुल दैहान क्षेत्र के पेंड्री में आयोजित कबीर सत्संग में हिस्सा लिया. साथ ही पंथ श्री हजुर अर्धनाम साहब के जन्मदिवस के अवसर पर उनकी माता जी की प्रतिमा का अनावरण भी किया.

रायपुर मंत्रालय में घुसे ब्लैक कैट कमांडो, मशीन गन लेकर किया सर्च ऑपरेशन
महासमुंद वन विभाग का कमाल, गज यात्रा से हाथी मानव संघर्ष को दी मात, हाथी मेरे साथी का भाव लोगों में आया
गर्मी आने से पहले ही मनेंद्रगढ़ में कोरिया नीर वाटर एटीएम बदहाल, कैसे लोगों की बुझेगी प्यास
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.