ETV Bharat / state

डाॅ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का दीक्षा समारोह; 91 छात्राओं को मिलेगा गोल्ड मेडल - दीक्षा समारोह

Dr Bhimrao Ambedkar University: इस साल दीक्षा समारोह की गोल्डन गर्ल एसएन मेडिकल काॅलेज की डाॅ. प्राची गुप्ता हैं. उन्हें सबसे ज्यादा 10 स्वर्ण पदक मिलेंगे. दीक्षा समारोह में 136833 विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 4, 2024, 3:10 PM IST

आगरा: डाॅ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का 89वां दीक्षा समारोह पांच मार्च को स्वामी विवेकानंद संस्थान स्थित शिवाजी मंडपम में आयोजित किया जाएगा. इसमें बेटियों पर सोना बरसेगा. हर साल की तरह ही इस साल भी दीक्षा समारोह में सबसे ज्यादा मेडल बेटियों को मिलेंगे.

समारोह में 120 पदक 77 मेधावियों को दिए जाएंगे. जिनमें 105 स्वर्ण और 15 रजत पदक शामिल हैं. जो 91 छात्राओं को और 29 पदक छात्रों को मिलेंगे. यानी 76 प्रतिशत पदक बेटियों को दिए जाएंगे.

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 89वें दीक्षा समारोह की 5 मार्च को कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल अध्यक्षता करेंगी. समारोह में मुख्य अतिथि वैज्ञानिक व औद्योगिक अनुसंधान परिषद सीएसआईआर की महानिदेशक डॉ. एन. कलैसेल्वी, विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षामंत्री योगेंद्र उपाध्याय और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी रहेंगी. कुलाधिपति, मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि दीक्षांत समारोह में 120 पदक 77 विद्यार्थियों को प्रदान करेंगी.

ये मिलेंगे पदक

  • डाॅ. बीसी पंत स्वर्ण पदक
  • अखिल भारतीय महिला परिषद आगरा शाखा स्वर्ण पदक
  • बक्ले स्वर्ण पदक
  • डाॅ. जैविंदर नाथ हाजरा स्वर्ण पदक
  • डाॅ. टुकी राम एल्हेसन स्वर्ण पदक
  • तुलसा देवी स्मृति स्वर्ण पदक
  • माधुरी देवी श्रीवास्तव स्मृति स्वर्ण पदक
  • ब्रजनंदन चैबे स्मृति स्वर्ण पदक
  • पवन गर्ग स्वर्ण पदक
  • प्रो. सुखवीर प्रसाद जैन एवं शकुंतला जैन स्वर्ण पठक

हर क्षेत्र में बेटों से बेटियां आगे जा रही: डाॅ. भीमराव आंबेडकर विवि कुलपति प्रो. आशु रानी ने बताया कि विवि के दीक्षात समारोह में 76 प्रतिशत मेडल बेटियों को मिल रहे हैं. जैसे मौका मिल रहा है, वैसे ही हर क्षेत्र में बेटों से बेटियां आगे जा रही हैं. इसकी वजह सोच में बदलाव और बेटियों पर बढ़ रहा विश्वास है. उच्च शिक्षा में प्रवेश लेने वालों में भी छात्राओं की संख्या ज्यादा है.

स्नातक के बाद बेटियां रख रही पढ़ाई जारी: डाॅ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के सत्र 2023 के 136833 छात्राओं के साथ ही शोधार्थियों को उपाधि देने की घोषणा होगी. छात्र संख्या की बात करें तो विश्वविद्यालय में सत्र 2023 में स्नातक में छात्र और छात्राओं की संख्या लगभग बराबर है. परास्नातक में छात्राओं की संख्या छात्रों से अधिक है. छात्राएं स्नातक करने के बाद भी पढ़ाई जारी रख रही हैं.

इन्हें मिलेंगे दो से अधिक पदक

  • 10 पदक एसएनएमसी की एमबीबीएस की छात्रा डाॅ. प्राची गुप्ता गोल्डन गर्ल को मिलेंगे.
  • 05 पदक नारायण कॉलेज शिकोहाबाद की एमए हिंदी की छात्रा निवेदिता सिंह को मिलेंगे.
  • 04 पदक सेंट जोंस कॉलेज की एमए अर्थशास्त्र की छात्रा श्रुति माहेश्वरी को मिलेंगे.
  • 04 पदक विवि के पालीवाल पार्क परिसर स्थित समान विज्ञान संस्थान के एमएसडब्ल्यू के छात्र श्रेष्ठ वर्धन शुक्ला को मिलेंगे.
  • 3 पदक सेंट जोंस कॉलेज की बीएससी तृतीय वर्ष की इत्ला अहमद को मिलेंगे.
  • 3 पदक एसएमएनसी एमबीबीएस फाइनल प्रोफेशनल की छात्रा डाॅ. विशिका हरपलानी को मिलेंगे.
  • 3 पदक श्री सुरेश चंद्र सिंघल महाविद्यालय की बीए तृतीय वर्ष की भावना उपाध्याय को पदक दिए जाएंगे.

एक और पदक के अभ्यर्थी का नाम बदला: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में दिए जाने वाले पदकों की सूची में फिर बदलाव किया गया है. आपत्ति के आधार पर पदक निर्धारण समिति ने पदक संख्या 39 के अभ्यर्थी का नाम बदला है. हालांकि, पदकों की संख्या के आंकड़ों में कोई परिवर्तन नहीं आया है. पहले सूची में आगरा कॉलेज की दीपिका को पदक मिलना था. मगर, अब इसी कॉलेज की छात्रा अमरशा शर्मा ने आपत्ति दर्ज कराई थी. छात्रा की आपत्ति सही मिलने पर पांच मार्च को समारोह में चंद्रधर जौहरी स्वर्ण पदक अमरशा शर्मा को दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः यमुना से प्रदूषण मिटाने के लिए समाजसेवी ने किया अनोखा प्रदर्शन, बोले-सांसद और मंत्री लें जिम्मेदारी

आगरा: डाॅ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का 89वां दीक्षा समारोह पांच मार्च को स्वामी विवेकानंद संस्थान स्थित शिवाजी मंडपम में आयोजित किया जाएगा. इसमें बेटियों पर सोना बरसेगा. हर साल की तरह ही इस साल भी दीक्षा समारोह में सबसे ज्यादा मेडल बेटियों को मिलेंगे.

समारोह में 120 पदक 77 मेधावियों को दिए जाएंगे. जिनमें 105 स्वर्ण और 15 रजत पदक शामिल हैं. जो 91 छात्राओं को और 29 पदक छात्रों को मिलेंगे. यानी 76 प्रतिशत पदक बेटियों को दिए जाएंगे.

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 89वें दीक्षा समारोह की 5 मार्च को कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल अध्यक्षता करेंगी. समारोह में मुख्य अतिथि वैज्ञानिक व औद्योगिक अनुसंधान परिषद सीएसआईआर की महानिदेशक डॉ. एन. कलैसेल्वी, विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षामंत्री योगेंद्र उपाध्याय और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी रहेंगी. कुलाधिपति, मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि दीक्षांत समारोह में 120 पदक 77 विद्यार्थियों को प्रदान करेंगी.

ये मिलेंगे पदक

  • डाॅ. बीसी पंत स्वर्ण पदक
  • अखिल भारतीय महिला परिषद आगरा शाखा स्वर्ण पदक
  • बक्ले स्वर्ण पदक
  • डाॅ. जैविंदर नाथ हाजरा स्वर्ण पदक
  • डाॅ. टुकी राम एल्हेसन स्वर्ण पदक
  • तुलसा देवी स्मृति स्वर्ण पदक
  • माधुरी देवी श्रीवास्तव स्मृति स्वर्ण पदक
  • ब्रजनंदन चैबे स्मृति स्वर्ण पदक
  • पवन गर्ग स्वर्ण पदक
  • प्रो. सुखवीर प्रसाद जैन एवं शकुंतला जैन स्वर्ण पठक

हर क्षेत्र में बेटों से बेटियां आगे जा रही: डाॅ. भीमराव आंबेडकर विवि कुलपति प्रो. आशु रानी ने बताया कि विवि के दीक्षात समारोह में 76 प्रतिशत मेडल बेटियों को मिल रहे हैं. जैसे मौका मिल रहा है, वैसे ही हर क्षेत्र में बेटों से बेटियां आगे जा रही हैं. इसकी वजह सोच में बदलाव और बेटियों पर बढ़ रहा विश्वास है. उच्च शिक्षा में प्रवेश लेने वालों में भी छात्राओं की संख्या ज्यादा है.

स्नातक के बाद बेटियां रख रही पढ़ाई जारी: डाॅ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के सत्र 2023 के 136833 छात्राओं के साथ ही शोधार्थियों को उपाधि देने की घोषणा होगी. छात्र संख्या की बात करें तो विश्वविद्यालय में सत्र 2023 में स्नातक में छात्र और छात्राओं की संख्या लगभग बराबर है. परास्नातक में छात्राओं की संख्या छात्रों से अधिक है. छात्राएं स्नातक करने के बाद भी पढ़ाई जारी रख रही हैं.

इन्हें मिलेंगे दो से अधिक पदक

  • 10 पदक एसएनएमसी की एमबीबीएस की छात्रा डाॅ. प्राची गुप्ता गोल्डन गर्ल को मिलेंगे.
  • 05 पदक नारायण कॉलेज शिकोहाबाद की एमए हिंदी की छात्रा निवेदिता सिंह को मिलेंगे.
  • 04 पदक सेंट जोंस कॉलेज की एमए अर्थशास्त्र की छात्रा श्रुति माहेश्वरी को मिलेंगे.
  • 04 पदक विवि के पालीवाल पार्क परिसर स्थित समान विज्ञान संस्थान के एमएसडब्ल्यू के छात्र श्रेष्ठ वर्धन शुक्ला को मिलेंगे.
  • 3 पदक सेंट जोंस कॉलेज की बीएससी तृतीय वर्ष की इत्ला अहमद को मिलेंगे.
  • 3 पदक एसएमएनसी एमबीबीएस फाइनल प्रोफेशनल की छात्रा डाॅ. विशिका हरपलानी को मिलेंगे.
  • 3 पदक श्री सुरेश चंद्र सिंघल महाविद्यालय की बीए तृतीय वर्ष की भावना उपाध्याय को पदक दिए जाएंगे.

एक और पदक के अभ्यर्थी का नाम बदला: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में दिए जाने वाले पदकों की सूची में फिर बदलाव किया गया है. आपत्ति के आधार पर पदक निर्धारण समिति ने पदक संख्या 39 के अभ्यर्थी का नाम बदला है. हालांकि, पदकों की संख्या के आंकड़ों में कोई परिवर्तन नहीं आया है. पहले सूची में आगरा कॉलेज की दीपिका को पदक मिलना था. मगर, अब इसी कॉलेज की छात्रा अमरशा शर्मा ने आपत्ति दर्ज कराई थी. छात्रा की आपत्ति सही मिलने पर पांच मार्च को समारोह में चंद्रधर जौहरी स्वर्ण पदक अमरशा शर्मा को दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः यमुना से प्रदूषण मिटाने के लिए समाजसेवी ने किया अनोखा प्रदर्शन, बोले-सांसद और मंत्री लें जिम्मेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.