ETV Bharat / state

झारखंड राजद की लड़ाई पहुंची पटना, प्रदेश अध्यक्ष को हटाने की मांग को लेकर राबड़ी आवास पर प्रदर्शन, तेजस्वी से भी मिले - Jharkhand RJD

Sanjay Singh Yadav. झारखंड राजद की लड़ाई अब पटना तक पहुंची गई है. वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव को पद से हटाने के लिए दर्जनों कार्यकर्ताओं ने राबड़ी देवी आवास के पास प्रदर्शन किया. तेजस्वी यादव से मिलकर अपनी बात कही.

Jharkhand RJD workers demonstrated at Rabri residence in Patna
तेजस्वी यादव से मिले आरजेडी नेता (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 12, 2024, 1:06 PM IST

Updated : Aug 12, 2024, 1:29 PM IST

रांची: झारखंड में पहले से ही बेहद कमजोर संगठन के चलते सिर्फ एक विधायक वाली पार्टी बनकर रह गयी राष्ट्रीय जनता दल के अंदर का विवाद आज पटना की सड़कों पर सार्वजनिक हो गई. करीब एक महीना पहले राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव द्वारा पार्टी से छह वर्षों के लिए निलंबित किये गए पलामू के जिला अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा और राजद जिला अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजू भुइंया अपने दर्जनों समर्थकों के साथ तख्ती बैनर लेकर पटना पहुंच गए.

पटना में राबड़ी आवास के बाहर झारखंड आरजेडी के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन (ईटीवी भारत)

पटना पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल से निलंबित नेता मोहन विश्वकर्मा ने वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव पर राज्य में पार्टी को कमजोर करने, तानाशाही रवैया अपनाने सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदेश अध्यक्ष बदलने की मांग की है. पटना से मिली जानकारी के अनुसार पलामू के दोनों नेताओं की मुलाकात बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से हुई है. उन्होंने दोनों नेताओं की पूरी बात सुनी है और इस मामले पर जल्द राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात कर पार्टी हित में फैसला लेने की कही है.

लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पार्टी की गोपनीयता भंग करने का लगा था आरोप

लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पलामू जिला राजद अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा पर पार्टी की गोपनीयता को भंग करने का आरोप लगा था. इस दौरान पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजू भुईयां को भी पद से हटाया गया था. मोहन विश्वकर्मा का एक वीडियो भी तब वायरल हुआ था जिसमें वह पार्टी नेताओं के खिलाफ गाली गलौज और धमकी देते करते नजर रहे थे.

राजद के कई पार्टी पदाधिकारी भी जा रहे हैं पटना

सूत्रों से खबर मिली है कि कल राज्य के श्रम मंत्री एवं राजद विधायक सत्यानंद भोक्ता ने पटना जाकर लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी. आज भी युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित कई नेता पटना जाने के रास्ते में हैं.

ये भी पढ़ें- क्या है राजद के बंद लिफाफा का राज! कौन-कौन होंगे प्रत्याशी, लालू यादव के एनओसी का इंतजार - Jharkhand Assembly Election 2024

रांची: झारखंड में पहले से ही बेहद कमजोर संगठन के चलते सिर्फ एक विधायक वाली पार्टी बनकर रह गयी राष्ट्रीय जनता दल के अंदर का विवाद आज पटना की सड़कों पर सार्वजनिक हो गई. करीब एक महीना पहले राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव द्वारा पार्टी से छह वर्षों के लिए निलंबित किये गए पलामू के जिला अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा और राजद जिला अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजू भुइंया अपने दर्जनों समर्थकों के साथ तख्ती बैनर लेकर पटना पहुंच गए.

पटना में राबड़ी आवास के बाहर झारखंड आरजेडी के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन (ईटीवी भारत)

पटना पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल से निलंबित नेता मोहन विश्वकर्मा ने वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव पर राज्य में पार्टी को कमजोर करने, तानाशाही रवैया अपनाने सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदेश अध्यक्ष बदलने की मांग की है. पटना से मिली जानकारी के अनुसार पलामू के दोनों नेताओं की मुलाकात बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से हुई है. उन्होंने दोनों नेताओं की पूरी बात सुनी है और इस मामले पर जल्द राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात कर पार्टी हित में फैसला लेने की कही है.

लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पार्टी की गोपनीयता भंग करने का लगा था आरोप

लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पलामू जिला राजद अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा पर पार्टी की गोपनीयता को भंग करने का आरोप लगा था. इस दौरान पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजू भुईयां को भी पद से हटाया गया था. मोहन विश्वकर्मा का एक वीडियो भी तब वायरल हुआ था जिसमें वह पार्टी नेताओं के खिलाफ गाली गलौज और धमकी देते करते नजर रहे थे.

राजद के कई पार्टी पदाधिकारी भी जा रहे हैं पटना

सूत्रों से खबर मिली है कि कल राज्य के श्रम मंत्री एवं राजद विधायक सत्यानंद भोक्ता ने पटना जाकर लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी. आज भी युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित कई नेता पटना जाने के रास्ते में हैं.

ये भी पढ़ें- क्या है राजद के बंद लिफाफा का राज! कौन-कौन होंगे प्रत्याशी, लालू यादव के एनओसी का इंतजार - Jharkhand Assembly Election 2024

Last Updated : Aug 12, 2024, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.