ETV Bharat / state

दिल्ली के अशोक विहार थाना इलाके में डबल मर्डर, चाकू से गोद कर की गई हत्या - Double murder in Ashok Vihar - DOUBLE MURDER IN ASHOK VIHAR

Double murder in Ashok Vihar: दिल्ली के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में डबल मर्डर की वारदात सामने आई है. पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं मृतक के परिजन ने कई आरोप लगाए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

अशोक विहार में डबल मर्डर
अशोक विहार में डबल मर्डर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 22, 2024, 6:05 PM IST

Updated : Jun 22, 2024, 6:38 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में अशोक विहार थाना इलाके के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में शुक्रवार रात दो युवकों की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही जिले के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. मौका-ए-वारदात पर क्राइम टीम, फॉरेंसिक टीम और नॉर्थ वेस्ट जिले की स्पेशल स्टाफ टीम को भी जांच में शामिल किया गया.

फिलहाल पुलिस इस मामले में ज्यादा कुछ बोलने से बच रही है, हालांकि उन्होंने कहा कि फिलहाल तहकीकात की जा रही है. इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं परिजनों का कहना है कि इलाके में कुछ नाबालिग लड़कों द्वारा नशीले पदार्थ की बिक्री की जाती है. अगर इसका कोई विरोध करता है तो उसके साथ मारपीट या ऐसी ही वारदातों को अंजाम दिया जाता है. आशंका जताई जा रही है कि इस वारदात को अंजाम देने के पीछे भी यही कारण है.

यह भी पढ़ें- शास्त्री पार्क इलाके में दंपत्ति की मौत से सनसनी, जल बोर्ड की पाइप लाइन से लटका मिला पत्नी का शव, पति की बॉडी उस्मानपुरी में मिली

इस डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस द्वारा कई टीमें बनाई गई हैं. वहीं दूसरी तरफ दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भिजवा दिया गया है. मामले की जांच जारी है. उधर मृतक के परिजन मामले में न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में सिर कटी लाश मिलने से मचा हड़कंप, बेरहमी से उतारा मौत के घाट

नई दिल्ली: राजधानी में अशोक विहार थाना इलाके के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में शुक्रवार रात दो युवकों की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही जिले के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. मौका-ए-वारदात पर क्राइम टीम, फॉरेंसिक टीम और नॉर्थ वेस्ट जिले की स्पेशल स्टाफ टीम को भी जांच में शामिल किया गया.

फिलहाल पुलिस इस मामले में ज्यादा कुछ बोलने से बच रही है, हालांकि उन्होंने कहा कि फिलहाल तहकीकात की जा रही है. इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं परिजनों का कहना है कि इलाके में कुछ नाबालिग लड़कों द्वारा नशीले पदार्थ की बिक्री की जाती है. अगर इसका कोई विरोध करता है तो उसके साथ मारपीट या ऐसी ही वारदातों को अंजाम दिया जाता है. आशंका जताई जा रही है कि इस वारदात को अंजाम देने के पीछे भी यही कारण है.

यह भी पढ़ें- शास्त्री पार्क इलाके में दंपत्ति की मौत से सनसनी, जल बोर्ड की पाइप लाइन से लटका मिला पत्नी का शव, पति की बॉडी उस्मानपुरी में मिली

इस डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस द्वारा कई टीमें बनाई गई हैं. वहीं दूसरी तरफ दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भिजवा दिया गया है. मामले की जांच जारी है. उधर मृतक के परिजन मामले में न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में सिर कटी लाश मिलने से मचा हड़कंप, बेरहमी से उतारा मौत के घाट

Last Updated : Jun 22, 2024, 6:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.