ETV Bharat / state

अंबाला में डबल मर्डर से सनसनी, घर में पति-पत्नी के मिले शव, टूटे मिले घर के CCTV कैमरे - Double murder in Ambala - DOUBLE MURDER IN AMBALA

Double murder in Ambala: कमल विहार अंबाला में डबल मर्डर का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी की हत्या की गई है. मामले की जांच की जा रही है. जल्दी वारदाता का खुलासा किया जाएगा.

Double murder in Ambala
Double murder in Ambala (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 30, 2024, 10:31 AM IST

Updated : Aug 30, 2024, 10:40 AM IST

अंबाला में डबल मर्डर (Etv Bharat)

अंबाला: हरियाणा में अंबाला के कमल विहार से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक घर के अंदर दंपत्ति के शव संदिग्ध अवस्था में मिले हैं. पुलिस हत्या के एंगल से मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति की लाश घर के हॉल में और महिला का शव बेडरूम में मिला है. वहीं, घर में लगे सीसीटीवी भी टुटे हुए मिले हैं. वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

पति-पत्नी की हत्या से सनसनी: मिली जानकारी के मुताबिक, महिला के परिजन काफी देर से महिला को फोन लगा रहे थे. लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा था. इसके बाद गुरुवार शाम को महिला के परिजन जब घर पहुंचे तो घर का दरवाजा बाहर से बंद था. इस दौरान परिजन दीवार फांदकर घर में दाखिल हुए, तो घर के अंदर पति संजय जोशी और पत्नी पारुल जोशी के शव मिले. यह मंजर देखने के बाद परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है और सीन ऑफ क्राइम की टीम को भी मौके पर बुलाया गया.

परिजनों ने पुलिस को दी सूचना: मृत महिला की मां ने बताया कि बुधवार शाम करीब 8 बजे से वे पारुल को फोन कर रहे थे. लेकिन फोन नहीं उठाया तो यहां पर आकर देखा. घर के सीसीटीवी कैमरे भी टूटे हुए हैं. बताया जा रहा है कि संजय फाइनेंस का काम करता था और उसकी पत्नी पारुल आईटी कंपनी में नौकरी करती थी.

पुलिस कर रही मामले की जांच: अंबाला एएसपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. जल्दी पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले भी अंबाला से डबल मर्डर का मामला सामने आया था. जिसमें एक मां ने अपनी दो बेटियों की हत्या कर दी थी. जिसके बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया था.

ये भी पढ़ें: अंबाला में डबल मर्डर से सनसनी, घर में मिली दो मासूम बहनों की लाश - Double murder in Ambala

ये भी पढ़ें: हिसार में डबल मर्डर से सनसनी, लव मैरिज करने वाले जोड़े की गोली मारकर हत्या - Double murder in Hisar

अंबाला में डबल मर्डर (Etv Bharat)

अंबाला: हरियाणा में अंबाला के कमल विहार से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक घर के अंदर दंपत्ति के शव संदिग्ध अवस्था में मिले हैं. पुलिस हत्या के एंगल से मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति की लाश घर के हॉल में और महिला का शव बेडरूम में मिला है. वहीं, घर में लगे सीसीटीवी भी टुटे हुए मिले हैं. वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

पति-पत्नी की हत्या से सनसनी: मिली जानकारी के मुताबिक, महिला के परिजन काफी देर से महिला को फोन लगा रहे थे. लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा था. इसके बाद गुरुवार शाम को महिला के परिजन जब घर पहुंचे तो घर का दरवाजा बाहर से बंद था. इस दौरान परिजन दीवार फांदकर घर में दाखिल हुए, तो घर के अंदर पति संजय जोशी और पत्नी पारुल जोशी के शव मिले. यह मंजर देखने के बाद परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है और सीन ऑफ क्राइम की टीम को भी मौके पर बुलाया गया.

परिजनों ने पुलिस को दी सूचना: मृत महिला की मां ने बताया कि बुधवार शाम करीब 8 बजे से वे पारुल को फोन कर रहे थे. लेकिन फोन नहीं उठाया तो यहां पर आकर देखा. घर के सीसीटीवी कैमरे भी टूटे हुए हैं. बताया जा रहा है कि संजय फाइनेंस का काम करता था और उसकी पत्नी पारुल आईटी कंपनी में नौकरी करती थी.

पुलिस कर रही मामले की जांच: अंबाला एएसपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. जल्दी पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले भी अंबाला से डबल मर्डर का मामला सामने आया था. जिसमें एक मां ने अपनी दो बेटियों की हत्या कर दी थी. जिसके बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया था.

ये भी पढ़ें: अंबाला में डबल मर्डर से सनसनी, घर में मिली दो मासूम बहनों की लाश - Double murder in Ambala

ये भी पढ़ें: हिसार में डबल मर्डर से सनसनी, लव मैरिज करने वाले जोड़े की गोली मारकर हत्या - Double murder in Hisar

Last Updated : Aug 30, 2024, 10:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.