ETV Bharat / state

अंबाला में डबल मर्डर से सनसनी, घर में मिली दो मासूम बहनों की लाश - Double murder in Ambala

Double murder in Ambala : हरियाणा के अंबाला में दो बहनों के मर्डर का मामला सामने आया है. दोनों सगी बहनों की लाश घर में संदिग्ध हालातों में मिली है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Double murder in Ambala Haryana dead bodies of two sisters found in their house
अंबाला में डबल मर्डर से सनसनी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 31, 2024, 3:40 PM IST

Updated : Jul 31, 2024, 4:16 PM IST

अंबाला में मासूम बच्चियों का दुश्मन कौन ? (Etv Bharat)

अंबाला : हरियाणा के अंबाला शहर के नाहन हाउस में दो बहनों की घर में लाश मिलने से हड़कंप मच गया. परिवार ने पूरे मामले में हत्या की आशंका जाहिर की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर डाली है.

घर में मिली दो बहनों की लाश : अंबाला शहर के नाहन हाउस इलाके में 11 साल की योगिता और 7 साल की अमायरा की संदिग्ध परिस्थितियों में डेड बॉडी मिलने का मामला सामने आया है. लाशें मिलने की ख़बर के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जांच शुरू कर दी. अभी तक कि मिली जानकारी के मुताबिक एक बहन के गले पर निशान है और उसके मुंह से खून निकल रहा था. परिवार ने पूरे मामले में हत्या का आशंका जताई है.

Double murder in Ambala Haryana dead bodies of two sisters found in their house
अंबाला के घर में मिली दो बहनों की लाशें (Etv Bharat)

बहनों की एक लड़के से हुई थी बहस : बच्चियों के भाई ने बताया कि उनमें से कोई भी घर पर नहीं था. उसकी बहनों की सुबह इलाके के ही एक लड़के के साथ बहस हुई थी. वो नशेड़ी किस्म का युवक है और उन्हें उस पर ही हत्या का शक है. हत्या की ख़बर फैलते ही इलाके में डर का माहौल बन गया. इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है. फिलहाल पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है

Double murder in Ambala Haryana dead bodies of two sisters found in their house
बहनों की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : "मेरे भाई को पेरिस के लिए वीजा दे दीजिए सर", रेसलर विनेश फोगाट को आखिर क्यों लगानी पड़ी गुहार

ये भी पढ़ें : कौन हैं हरियाणा की धाकड़ मनु भाकर, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में कर डाला कमाल, PM मोदी ने फोन कर दी बधाई

ये भी पढ़ें : कौन हैं सरबजोत सिंह, जिन्होंने पेरिस ओलिंपिक में अपनी शानदार निशानेबाज़ी से जीता सबका दिल

अंबाला में मासूम बच्चियों का दुश्मन कौन ? (Etv Bharat)

अंबाला : हरियाणा के अंबाला शहर के नाहन हाउस में दो बहनों की घर में लाश मिलने से हड़कंप मच गया. परिवार ने पूरे मामले में हत्या की आशंका जाहिर की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर डाली है.

घर में मिली दो बहनों की लाश : अंबाला शहर के नाहन हाउस इलाके में 11 साल की योगिता और 7 साल की अमायरा की संदिग्ध परिस्थितियों में डेड बॉडी मिलने का मामला सामने आया है. लाशें मिलने की ख़बर के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जांच शुरू कर दी. अभी तक कि मिली जानकारी के मुताबिक एक बहन के गले पर निशान है और उसके मुंह से खून निकल रहा था. परिवार ने पूरे मामले में हत्या का आशंका जताई है.

Double murder in Ambala Haryana dead bodies of two sisters found in their house
अंबाला के घर में मिली दो बहनों की लाशें (Etv Bharat)

बहनों की एक लड़के से हुई थी बहस : बच्चियों के भाई ने बताया कि उनमें से कोई भी घर पर नहीं था. उसकी बहनों की सुबह इलाके के ही एक लड़के के साथ बहस हुई थी. वो नशेड़ी किस्म का युवक है और उन्हें उस पर ही हत्या का शक है. हत्या की ख़बर फैलते ही इलाके में डर का माहौल बन गया. इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है. फिलहाल पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है

Double murder in Ambala Haryana dead bodies of two sisters found in their house
बहनों की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : "मेरे भाई को पेरिस के लिए वीजा दे दीजिए सर", रेसलर विनेश फोगाट को आखिर क्यों लगानी पड़ी गुहार

ये भी पढ़ें : कौन हैं हरियाणा की धाकड़ मनु भाकर, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में कर डाला कमाल, PM मोदी ने फोन कर दी बधाई

ये भी पढ़ें : कौन हैं सरबजोत सिंह, जिन्होंने पेरिस ओलिंपिक में अपनी शानदार निशानेबाज़ी से जीता सबका दिल

Last Updated : Jul 31, 2024, 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.