करनाल: दीपावली का त्योहार 5 दिनों का होता है. इन पांच दिनों में धनतेरस का अलग ही महत्व है. इस दिन सोना-चांदी के साथ ही अन्य धातुओं का खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन भगवान धन्वन्तरि की खास पूजा-अर्चना की जाती है. इसके साथ ही इस दिन माता लक्ष्मी और कुबेर की भी पूजा-अर्चना की जाती है.
धनतेरस में खरीदारी का शुभ मुहूर्त: पंडित श्रद्धानंद मिश्रा ने बताया कि इस साल धनतेरस का त्योहार हिंदू पंचांग के अनुसार 29 अक्टूबर के दिन मनाया जाएगा. त्रयोदशी तिथि 29 अक्टूबर को सुबह 10:31 से होगी, जबकि इसका समापन अगले दिन दोपहर 1:15 पर होगा. इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 6:31 से शुरू होकर रात के 8:31 तक रहेगा. ऐसे में 29 अक्टूबर को 10:34 से लेकर रात तक आप खरीदारी कर सकते हैं. हालांकि इस दिन दान आप सूर्यास्त से पहले ही कर लें.
धनतेरस पर क्या ना खरीदें: पंडित श्रद्धानंद मिश्रा ने बताया कि धनतेरस के दिन खरीदारी करने का खास महत्व होता है. हालांकि कुछ चीजें ऐसी होती है, जिसकी खरीदारी इस दिन भूलकर भी नहीं करनी चाहिए. धनतेरस के दिन लोहा नहीं खरीदना चाहिए और ना ही अपने घर में लोहे की कोई वस्तु लानी चाहिए. इस दिन स्टील एल्युमीनियम की वस्तु ना खरीदें. धनतेरस के दिन प्लास्टिक की वस्तु खरीद कर घर ना लाएं. ऐसा माना जाता है कि इससे घर में बरकत नहीं होती. साथ ही धनतेरस के दिन कांच और शीशे से बनी वस्तु भी नहीं खरीदनी चाहिए.
ऐसे करें धनतेरस की पूजा: धनतेरस के दिन शाम के समय शुभ मुहूर्त में ही धन्वंतरि भगवान, माता लक्ष्मी और कुबेर देवता की पूजा-अर्चना की जाती है. पूजा के दौरान उनके आगे देसी घी का दीपक जलाएं. उसके बाद अपने घर के द्वार पर और घर के अन्य जगहों पर भी दीपक जलाएं. इसके बाद धन्वंतरि भगवान, माता लक्ष्मी और कुबेर को पीली मिठाई अर्पित करें. इसके बाद आरती करें. बाद में घर में सुख समृद्धि और धन आने के लिए माता लक्ष्मी और कुबेर देवता से प्रार्थना करें.
ये भी पढ़ें: धनतेरस से पहले सोना हुआ 80 हजार पार, चांदी भी हो रही पहुंच से दूर, ग्राहकों पर असर नहीं
ये भी पढ़ें: कब है धनतेरस 2024? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि, भूलकर भी ना खरीदें ये चीजें