चित्तौड़गढ़ : श्री सांवलिया जी की जन्मस्थली मानी जाने वाले भाद्सोड़ा स्थित प्राकट्य स्थल पर राजभोग की आरती के बाद सांवलिया सेठ का दान पत्र खोला गया. यह भंडार दो माह बाद खोला गया था. दीपावली के त्योहार के कारण गत माह भंडार नहीं खुला था.
मंदिर के कमेटी के कार्यकारी अधिकारी प्रह्लाद कुमार सोनी ने बताया कि सांवलिया सेठ की पूजा अर्चना कर दान पात्र खोला गया. भंडार से 86 लाख 23 हजार 500 रुपए की राशि प्राप्त हुई. साथ ही ऑनलाइन कार्यालय से 23 लाख 32 हजार 318 रुपए की राशि निकली. भंडार से चांदी की 12 अंगूठियां और 500 ग्राम चांदी की सिल्ली निकली. विदेशी नोटों में अमेरिकन डॉलर के दो नोट और फ्रांस के 1000 के दो नोट मिले हैं. कुल मिलाकर एक करोड़ 9 लाख 53 हजार 818 रुपए की राशि की राशि प्राप्त हुई. छोटे नोट और सिक्कों की गिनती अभी बाकी है.
इसे भी पढ़ें - सांवलिया सेठ के भंडार में नकदी की बरसात, भक्तों ने दिल खोलकर चढ़ाया चढ़ावा
वहीं, अमावस्या पर दो बोरी नूकती का प्रसाद भक्तों में वितरण किया गया. इस मौके पर मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष बाबूलाल ओझा, कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, प्रचार मंत्री रतनलाल जाट, शंकरलाल जाट, रमेशचंद्र शर्मा, गोपाल सिंह तंवर, जीएल मीणा और बैंक ऑफ बड़ौदा भादसोड़ा की टीम के साथ ही आईसीआईसीआई बैंक की टीम व स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे.