ETV Bharat / state

दबंग बकायेदारों ने बिजली विभाग के इंजीनियर को पीटा, तीन आरोपी गिरफ्तार - FIROZABAD NEWS

Firozabad News: फिरोजाबाद में बिजली विभाग की टीम ने भागकर जान बचाई. थाने में दर्ज कराई शिकायत

दबंग बकायेदारों ने बिजली विभाग के इंजीनियर को पीटा
बंग बकायेदारों ने बिजली विभाग के इंजीनियर को पीटा (Photo Credit; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 17, 2024, 10:31 AM IST

फिरोजाबाद: जिले में बिजली का बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने गए जूनियर इंजीनियर और कुछ अन्य कर्मचारियों को दबंगों ने जमकर पीट दिया. मामला एक थाना क्षेत्र के गांव जेडा का है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


पुलिस में की गई शिकायत के अनुसार बिजली विभाग के सब स्टेशन पर तैनात जूनियर इंजीनियर अजय कुमार अपने कुछ साथियों के साथ एक बकायेदार का कनेक्शन काटने के लिए गए थे. बकायेदार पर लगभग साढ़े छह लाख रुपये बिल बकाया था. बिजली विभाग की टीम कनेक्शन काटकर बैरंग भी लौट आयी. इसी दौरान गांव के लोग सब स्टेशन पहुंचे उन्होंने जूनियर इंजीनियर अजय कुमार को पीटा. कर्मचारी जब इकट्ठे हुए तो आरोपी फरार हो गए. इस मामले में पीड़ित इंजीनियर अजय कुमार ने थाने पहुंचकर तहरीर दी. थाना प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः तार से बांधा टूटा बिजली का 6 फीट का खंभा, जानलेवा जुगाड़ बना आफत, देखिए Video

उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपित दो सगे भाई अभय पाल सिंह और कमलेश पुत्र रक्षपाल सिंह, सुरजीत को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों अभियुक्तों को सुसंगत धाराओं में जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है. पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.

फिरोजाबाद: जिले में बिजली का बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने गए जूनियर इंजीनियर और कुछ अन्य कर्मचारियों को दबंगों ने जमकर पीट दिया. मामला एक थाना क्षेत्र के गांव जेडा का है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


पुलिस में की गई शिकायत के अनुसार बिजली विभाग के सब स्टेशन पर तैनात जूनियर इंजीनियर अजय कुमार अपने कुछ साथियों के साथ एक बकायेदार का कनेक्शन काटने के लिए गए थे. बकायेदार पर लगभग साढ़े छह लाख रुपये बिल बकाया था. बिजली विभाग की टीम कनेक्शन काटकर बैरंग भी लौट आयी. इसी दौरान गांव के लोग सब स्टेशन पहुंचे उन्होंने जूनियर इंजीनियर अजय कुमार को पीटा. कर्मचारी जब इकट्ठे हुए तो आरोपी फरार हो गए. इस मामले में पीड़ित इंजीनियर अजय कुमार ने थाने पहुंचकर तहरीर दी. थाना प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः तार से बांधा टूटा बिजली का 6 फीट का खंभा, जानलेवा जुगाड़ बना आफत, देखिए Video

उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपित दो सगे भाई अभय पाल सिंह और कमलेश पुत्र रक्षपाल सिंह, सुरजीत को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों अभियुक्तों को सुसंगत धाराओं में जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है. पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.


ये भी पढ़ेंः 'यूपी के 70 लाख बिजली ग्राहक क्यों दें स्मार्ट मीटर का 110 रुपए प्रतिमाह तक किराया', निजी घरानों को फायदा क्यों, उपभोक्ता परिषद का सवाल


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.