लखनऊ: चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से घरेलू फ्लाइट्स अब टर्मिनल 2 के बजाय टर्मिनल 3 से मिलेंगी. वर्तमान में, इंडिगो एयरलाइंस, एयर इंडिया, विस्तारा, एयर इंडिया एक्सप्रेस, एयर एशिया इंडिया, फ्लाई बिग और स्टार एयर अपनी घरेलू उड़ानें टर्मिनल 2 से संचालित करते हैं. लखनऊ हवाई अड्डा के प्रवक्ता ने कहा अंतरराष्ट्रीय परिचालन फिलहाल टर्मिनल 1 से जारी रहेगा.
फ्लाई ओवर से सीधा टर्मिनल 3 पहुंचेंगे यात्री: सभी प्रस्थान करने वाले घरेलू यात्रियों को लक्ष्मण सर्कल के पास अप रैंप से जाना होगा. जबकि पिक-अप के लिए आने वाले रिश्तेदारों को टर्मिनल 3 के आगमन की ओर ग्राउंड-लेवल जारी रखना होगा. एयरपोर्ट प्रवक्ता ने कहा कि टर्मिनल 3 से यात्रा करने वाली यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि होगी. उन्हें विश्व स्तरीय यात्रा करने का अनुभव मिलेगा. हवाई अड्डा और एयरलाइंस यह सुनिश्चित करने पर जोर दे रहे हैं कि घरेलू उड़ान लेने वाले यात्रियों को टर्मिनल 3 पर शिफ्ट होने के बारे में समय पर पर्याप्त जानकारी प्रदान की जाये.
उन्होंने कहा कि लखनऊ हवाईअड्डा घरेलू यात्रियों को एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन सहित T3 की ओर मार्गदर्शन करने के लिए हवाईअड्डे के आस-पास अनेक जगहों पर ग्राहक सेवा सहयोगियों और साइनेज को तैनात करेगा. CCSI हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 में यात्रियों को सहज अनुभव प्रदान करने के लिए डिजीयात्रा, पर्याप्त चेक-इन काउंटर, सेल्फ बैगेज ड्रॉप सर्विस, स्वचालित ट्रे पुनर्प्राप्ति प्रणाली, उन्नत सामान स्क्रीनिंग मशीनें सहित कई प्रमुख विशेषताएं हैं. विमान के लिए बैगेज रिक्लेम बेल्ट और एयरोब्रिज और अतिरिक्त पार्किंग बे भी है.
ये भी पढ़ें- पॉक्सो एक्ट के मिसयूज पर हाईकोर्ट का फैसला, पीड़िता की उम्र तय करने के लिए मेडिकल जांच जरूरी