ETV Bharat / state

गंगा में डॉल्फिन की सुरक्षा के लिए बनाए गए डॉल्फिन मित्र, इन जिलों के युवाओं को मिलेगा मौका - PROTECTION OF DOLPHINS IN GANGA

बनारस और गाजीपुर में तैनात होंगे डॉल्फिन मित्र, अगर आप भी बनना चाहते हैं डॉल्फिन के दोस्त, तो कर सकते हैं आवेदन.

Etv Bharat
गंगा में डॉल्फिन की सुरक्षा के लिए बनाए गए डॉल्फिन मित्र (Photo Credit; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 20, 2024, 12:06 PM IST

वाराणसी: भारत में गंगा नदी और उसकी सहायक नदियों में गंगा डॉल्फिन के संरक्षण के लिए 'प्रोजेक्ट डॉल्फिन' की शुरुआत की गई है. इस पहल के तहत डॉल्फिन मित्र नियुक्त किए जाएंगे, जो नदी में डॉल्फिन की निगरानी करेंगे और उनके संरक्षण का कार्य करेंगे. भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने इस परियोजना की शुरुआत 2021 में की थी. इस परियोजना का उद्देश्य गंगा डॉल्फिन की विलुप्तता से बचाव और संरक्षण करना है, क्योंकि अन्तर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (IUCN) ने गंगा डॉल्फिन को विलुप्तप्राय प्रजातियों में शामिल किया है.

इस बारे में प्रभागीय वन अधिकारी ने बताया कि भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत डॉल्फिन को संरक्षित जलीय जीव घोषित किया गया है और 05 अक्टूबर 2022 को इसे राष्ट्रीय जलीय जीव घोषित किया गया. इसी दिन को हर साल राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस पहल में उत्तर प्रदेश के वन विभाग ने गंगा डॉल्फिन के संरक्षण के लिए 'डॉल्फिन मित्र' कार्यक्रम की शुरुआत की है. इस कार्यक्रम के तहत नाविक, मछुआरे और विद्यार्थी जैसे समाज से जुड़े युवा डॉल्फिन के प्रवास स्थानों पर नजर रखते हैं और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं.

विशेष रूप से वाराणसी और गाजीपुर जिलों में गंगा नदी के किनारे स्थित गांवों में निवास करने वाले लोग, विद्यार्थी और शोधार्थी डॉल्फिन मित्र बन सकते हैं. इन डॉल्फिन मित्रों की नियुक्ति के लिए 06-06 डॉल्फिन मित्र वाराणसी और गाजीपुर में चिन्हित किए जाने की योजना है. इन्हें निर्धारित मानदेय भी दिया जाएगा. इच्छुक व्यक्ति 26 नवम्बर तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन संलग्न प्रारूप में वृत्त कार्यालय, प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय, क्षेत्रीय वनाधिकारी काशी को दिनांक 26 नवम्बर तक प्रेषित कर सकते है. इच्छुक व्यक्तियों द्वारा E-Mail: cfvaranasi2@yahoo.com पर भी आवेदन दिया जा सकता है. इस पहल से डॉल्फिन के संरक्षण में स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित होगी, जिससे गंगा डॉल्फिन की सुरक्षा को और मजबूती मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः यूपी उपचुनाव मतदान; अखिलेश यादव बोले-ID चेक करने वाले पुलिस कर्मियों पर हो कार्रवाई, चुनाव आयोग से लगाई गुहार

वाराणसी: भारत में गंगा नदी और उसकी सहायक नदियों में गंगा डॉल्फिन के संरक्षण के लिए 'प्रोजेक्ट डॉल्फिन' की शुरुआत की गई है. इस पहल के तहत डॉल्फिन मित्र नियुक्त किए जाएंगे, जो नदी में डॉल्फिन की निगरानी करेंगे और उनके संरक्षण का कार्य करेंगे. भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने इस परियोजना की शुरुआत 2021 में की थी. इस परियोजना का उद्देश्य गंगा डॉल्फिन की विलुप्तता से बचाव और संरक्षण करना है, क्योंकि अन्तर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (IUCN) ने गंगा डॉल्फिन को विलुप्तप्राय प्रजातियों में शामिल किया है.

इस बारे में प्रभागीय वन अधिकारी ने बताया कि भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत डॉल्फिन को संरक्षित जलीय जीव घोषित किया गया है और 05 अक्टूबर 2022 को इसे राष्ट्रीय जलीय जीव घोषित किया गया. इसी दिन को हर साल राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस पहल में उत्तर प्रदेश के वन विभाग ने गंगा डॉल्फिन के संरक्षण के लिए 'डॉल्फिन मित्र' कार्यक्रम की शुरुआत की है. इस कार्यक्रम के तहत नाविक, मछुआरे और विद्यार्थी जैसे समाज से जुड़े युवा डॉल्फिन के प्रवास स्थानों पर नजर रखते हैं और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं.

विशेष रूप से वाराणसी और गाजीपुर जिलों में गंगा नदी के किनारे स्थित गांवों में निवास करने वाले लोग, विद्यार्थी और शोधार्थी डॉल्फिन मित्र बन सकते हैं. इन डॉल्फिन मित्रों की नियुक्ति के लिए 06-06 डॉल्फिन मित्र वाराणसी और गाजीपुर में चिन्हित किए जाने की योजना है. इन्हें निर्धारित मानदेय भी दिया जाएगा. इच्छुक व्यक्ति 26 नवम्बर तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन संलग्न प्रारूप में वृत्त कार्यालय, प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय, क्षेत्रीय वनाधिकारी काशी को दिनांक 26 नवम्बर तक प्रेषित कर सकते है. इच्छुक व्यक्तियों द्वारा E-Mail: cfvaranasi2@yahoo.com पर भी आवेदन दिया जा सकता है. इस पहल से डॉल्फिन के संरक्षण में स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित होगी, जिससे गंगा डॉल्फिन की सुरक्षा को और मजबूती मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः यूपी उपचुनाव मतदान; अखिलेश यादव बोले-ID चेक करने वाले पुलिस कर्मियों पर हो कार्रवाई, चुनाव आयोग से लगाई गुहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.