कानपुर: शहर के जो डॉग प्रेमी हैं, उनके लिए नगर निगम से राहतभरी खबर सामने आई है. बहुत जल्द कानपुर में बेंगलुरु की तर्ज पर पहला डॉग पार्क बनाया जाएगा. इसमें पालतू कुत्तों के खेलने से लेकर खाने तक की सुविधा तो होगी ही, साथ ही साथ उनके लिए उछल-कूद वाले झूले और पाथवे भी बनाये जाएंगे.
डॉग पार्क के स्थल और अन्य कार्यों को लेकर नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने पशु चिकित्साधिकारी समेत अन्य जिम्मेदारों संग बैठक की. इसमें मुख्य रुप से नवोदय फाउंडेशन के पदाधिकारी भी मौजूद थे. नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि डॉग पार्क में श्वानों के लिए प्ले ग्राउंड, वॉकिंग पाथ, सेल्फी कार्नर, कैफेटेरिया, मनोरंजन और ट्रेनिंग को लेकर स्टाफ की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. कानपुर में यह पहला डॉग पार्क होगा, जो अन्य शहरों के लिए नजीर बनेगा.
कुत्तों के पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू: नगर निगम के आला अफसरों ने बताया कि नगर निगम में कुत्तों के पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. जो डॉग प्रेमी हैं, वह नगर निगम में आकर पंजीकरण करा लें. नगर आयुक्त ने कहा कि श्वान की जिन प्रजातियों के पालने पर प्रतिबंध है, उन्हें बिल्कुल न पालें. अगर जांच में कहीं कोई ऐसा मामला सामने आता है, तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी.
पार्क को बनाने में एक करोड़ रुपये होंगे खर्च: नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि डॉग पार्क को बनाने में एक करोड़ रुपये खर्च होंगे. जो अधीनस्थ अफसर हैं, उनसे एस्टीमेट तैयार करने को कहा गया है. एस्टीमेट तैयार होते ही, हम टेंडर कराएंगे. हमारा लक्ष्य है कि एक साल के अंदर कानपुर में पहला डॉग पार्क बना दें.
ये भी पढ़ें- हार की बौखलहाट या कुछ और...समीक्षा बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं में चले लात-घूसे - BJP workers fight Video