फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में भट्टू रोड स्थित ग्रीन पार्क कॉलोनी में कुते ने एक बच्चे पर बुरी तरह से अटैक कर दिया. इस दौरान कुत्ते ने 10 साल के बच्चे को बुरी तरह से काट लिया. गंभीर रूप से घायल बच्चे को फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल लाया गया. बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया. अब घायल बच्चे का इलाज गुरुग्राम में चल रहा है.
'कुत्ते ने बच्चे पर किया हमला': थाना प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि 'बच्चा परिजनों के साथ गुरुग्राम से फतेहाबाद में रिश्तेदारों से मिलने आया था. जिसके बाद सिरसा में शादी में परिवार जाने वाला था. मामले में शहर पुलिस ने भट्टू रोड के ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी शाम लाल के बयान पर कुत्ते के आरोपी मालिक सुखविंदर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें घर के बाहर कुत्ता बच्चे पर हमला करता नजर आ रहा है'.
'कुत्ते के मालिक पर केस दर्ज': पुलिस को दिए बयान में शाम लाल ने बताया कि 'पड़ोस में सुखविंदर किराए के मकान में रहता है. उसने पालतू कुत्ता रखा हुआ है. जो काफी खूंखार किस्म का है. सुखविंदर अपने कुत्ते को सुबह और शाम को बगैर पट्टे के ही खुले में घूमने के लिए छोड़ देता है'. शाम लाल ने पुलिस को बताया कि '3 मार्च को भी सुखविंदर ने अपने कुत्ते को खुलेआम छोड़ दिया. घर पर गुरुग्राम से साली के बच्चे आए हुए थे. शाम को करीब साढ़े 6 बजे साली का पोता समर अरोड़ा गली में दो कुत्तों के छोटे बच्चों को बिस्कुट खिला रहा था. इस दौरान सुखविंद्र के कुत्ते ने समर अरोड़ा पर हमला कर दिया और बुरी तरह से नोंच दिया'. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: नूंह में तेंदुए ने बाइक सवार दंपति पर किया हमला, लोगों में दहशत का माहौल
ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र पुलिस ने कार चोर गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार, 6 लग्जरी कार बरामद