डीडवाना. आगामी विधानसभा आम चुनाव के मध्येनजर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए फरड़ोद में बामुण्डा तालाब के अंगोर से 35 लाख की कीमत का 234 किलो 870 ग्राम डोडा पोस्त चूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया.
जानकारी के अनुसार पिछले एक सप्ताह के दौरान थाना रोल क्षेत्र से करीब 1 करोड़ रुपए की कीमत के अवैध मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं. जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनावों के मध्येनजर अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर दिए गए. निर्देशों की पालना में प्रशिक्षु आईपीएस अमित जैन के निकटतम सुपरविजन में रोल थानाधिकारी हरिकृष्ण तंवर की टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रेमाराम (27) पुत्र दुलाराम गुर्जर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 234.870 किलोग्राम डोडा पोस्त चूरा जब्त किया गया. जब्तशुदा डोडा पोस्त की बाजार कीमत 35 लाख 23 हजार 50 रुपए आंकी गई है.
पढ़ें: नशे के सौदागरों पर पुलिस का एक्शन, 72 लाख का डोडाचूरा बरामद, आरोपी फरार
एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज, जांच जारी: एसपी नारायण टोगस ने बताया कि यह माल कहां पर सप्लाई होना था. इस संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है. शुरुआती तौर पर उसने बताया है कि यह माल उसने जिले से बाहर भेजने की बात कही थी. बाद में आरोपी ने पूरा माल आसपास के क्षेत्र में ही बेचने की बात कही और कहा कि जोधपुर जिले से खरीद कर लाया था. एसपी ने कहा कि एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच की जा रही है.