ETV Bharat / state

अवर अभियंता के 206 खाली पदों के लिए 5 व 6 मार्च को होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, पढ़िए डिटेल - यूपीएसएसएससी अवर अभियंता भर्ती

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से शॉर्ट लिस्ट किए गए अभ्यर्थियों की सूची (UPSSSC Junior Engineer Recruitment) जारी कर दी गई है. वेबसाइट पर जाकर इन्हें देखा जा सकता है. इसी कड़ी में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि भी निर्धारित कर दी गई है.

े्प
पिे्
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 2, 2024, 6:29 AM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने शुक्रवार को अवर अभियंता (कृषि/कृषि अभियंत्रण), अवर अभियंता (मुद्रण ओवरसीयर), अवर अभियंता (ऑटोमोबाइल) के पदों पर शॉर्ट लिस्ट किए गए 206 अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर 26 फरवरी को अपलोड कर दी है. इन अभ्यर्थियों की अर्हता और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 5 व 6 मार्च को गोमती नगर के पिकप भवन स्थित आयोग के मुख्यालय में होगी. आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है.

सचिव अवनीश सक्सेना ने जारी आदेश में कहा है कि भर्ती में शामिल अवर अभियंता, संगणक और फोरमैन (सामान चयन) की प्रतियोगात्मक परीक्षा 2018 के तहत की जा रही है. उन्होंने बताया कि संबंधित अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक कर वंचित प्रविष्टियां अंकित करते हुए अपना प्रपत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

उन्होंने बताया कि उद्यान निदेशक के अधीन अनुदेशक पाककला ग्रेड वन के कुल तीन पद, दो अनारक्षित और एक पिछड़ा वर्ग के लिए चार अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है. इनका इंटरव्यू 12 मार्च को आयोजित होगा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि आयुक्त एवं निदेशक उद्योग उत्तर प्रदेश कानपुर के नियंत्रण दिन विधि सहायक के एक पद के सापेक्ष शॉर्ट लिस्ट किए गए 10 अभ्यर्थियों का श्रेणी बार कट ऑफ जारी कर दिया गया है.

इसके तहत 62.81% कट ऑफ गई है. इन सभी अभ्यर्थियों इंटरव्यू 14 मार्च को दो पारियों में आयोजित किया जाएगा. पहली पहली सुबह 10:00 बजे से तथा दूसरी पाली दोपहर 1:30 बजे से आयोजित होगी.

यह भी पढ़ें : यूपी राजस्व परिषद के नए अध्यक्ष बने डॉ. रजनीश दुबे, बैठक कर लंबित मामलों के जल्द निस्तारण के दिए निर्देश

लखनऊः उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने शुक्रवार को अवर अभियंता (कृषि/कृषि अभियंत्रण), अवर अभियंता (मुद्रण ओवरसीयर), अवर अभियंता (ऑटोमोबाइल) के पदों पर शॉर्ट लिस्ट किए गए 206 अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर 26 फरवरी को अपलोड कर दी है. इन अभ्यर्थियों की अर्हता और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 5 व 6 मार्च को गोमती नगर के पिकप भवन स्थित आयोग के मुख्यालय में होगी. आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है.

सचिव अवनीश सक्सेना ने जारी आदेश में कहा है कि भर्ती में शामिल अवर अभियंता, संगणक और फोरमैन (सामान चयन) की प्रतियोगात्मक परीक्षा 2018 के तहत की जा रही है. उन्होंने बताया कि संबंधित अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक कर वंचित प्रविष्टियां अंकित करते हुए अपना प्रपत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

उन्होंने बताया कि उद्यान निदेशक के अधीन अनुदेशक पाककला ग्रेड वन के कुल तीन पद, दो अनारक्षित और एक पिछड़ा वर्ग के लिए चार अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है. इनका इंटरव्यू 12 मार्च को आयोजित होगा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि आयुक्त एवं निदेशक उद्योग उत्तर प्रदेश कानपुर के नियंत्रण दिन विधि सहायक के एक पद के सापेक्ष शॉर्ट लिस्ट किए गए 10 अभ्यर्थियों का श्रेणी बार कट ऑफ जारी कर दिया गया है.

इसके तहत 62.81% कट ऑफ गई है. इन सभी अभ्यर्थियों इंटरव्यू 14 मार्च को दो पारियों में आयोजित किया जाएगा. पहली पहली सुबह 10:00 बजे से तथा दूसरी पाली दोपहर 1:30 बजे से आयोजित होगी.

यह भी पढ़ें : यूपी राजस्व परिषद के नए अध्यक्ष बने डॉ. रजनीश दुबे, बैठक कर लंबित मामलों के जल्द निस्तारण के दिए निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.