शिमला: कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ रेप के बाद हत्या को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. अब मेडिकल एसोसिएशन ने पूरे देश में मंगलवार से ओपीडी सेवाओं को बंद करने का ऐलान कर दिया है. इस दौरान देशभर के अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी. हालांकि, इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी.
IGMC शिमला में भी मंगलवार को रेजिडेंट्स डॉक्टर हड़ताल पर रहे. रेजिडेंट डॉक्टर्स ने OPD सेवाएं बंद कर गेट मीटिंग कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया. हालांकि इस दौरान गंभीर रूप से बीमार रोगियों को देखते हुए केवल आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी.
चिकित्सकों ने आरोपियों को कड़ी सजा दिलवाने के साथ पीड़ित परिवार को पर्याप्त मुआवजा दिलाने की मांग की है साथ ही मृतक डॉक्टर को शहीद का दर्जा देने की मांग की. चिकित्सकों ने इस मामले में CBI से जांच की मांग उठाई है. इसके साथ ही रेजिडेंट डॉक्टरों के सभी कार्यस्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग उठाई है.
चिकित्सक साक्षी शर्मा ने कहा "कोलकाता में महिला चिकित्सक की हत्या करने वाले आरोपियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. महिला चिकित्सक के साथ यह घटना इसलिए घटी क्योंकि अस्पताल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे. ऐसे में अस्पतालों में चिकित्सकों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए. डॉक्टरों के लिए ड्यूटी रूम के साथ सिक्योरिटी गार्ड होने चाहिए जिससे भविष्य में इस तरह की घटना ना हो सके. जब तक महिला चिकित्सक को न्याय नहीं मिलता और मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक हड़ताल जारी रहेगी."
वहीं, डॉक्टर साइमा सिधु ने कहा "कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुई संगीन घटना के विरोध में OPD बंद कर डॉक्टर हड़ताल पर हैं. आज महिला चिकित्सक अस्पताल में सुरक्षित नहीं हैं. जब तक आरोपियों को कड़ी सजा नहीं मिलती तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा" बता दें कि सोमवार शाम को IGMC शिमला के रेजिडेंट और प्रशिक्षु डॉक्टरों ने इस घटना को लेकर कैंडल मार्च निकाला था.