बालोद: बालोद जिले के गुरुर थाना क्षेत्र में भारी बारिश के कारण एक ग्रामीण चिकित्सक सहायक अपने कार सहित नाले में जा गिरा. नाले में गिरने से उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद भारी बारिश में पुलिस ने चिकित्सक को रेस्क्यू कर निकाला. हादसे की वजह से कार के परखच्चे उड़ गए. मृत युवक जिले के ग्राम भानपुरी का रहने वाला बताया जा रहा है, जो कि दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक में पदस्थ है. पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है. गुरुर ब्लॉक के भुलन डबरी की यह घटना बताई जा रही है. गुरुर थाना प्रभारी तूल सिंह पट्टावी ने घटना की पुष्टि की है.
बारिश ने ले ली जान : जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में शनिवार शाम 6 बजे से पूरी रात बारिश हुई है. इस दौरान ये घटना घटी.भानपुरी सरपंच अरुण साहू ने बताया कि मृतक थानेश साहू मेडिकल कर्मचारी था, जो कि अन्य जगह तैनात था. वह काम से लौट रहा था इस दौरान उसकी कार नाले में गिर गया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने डॉक्टर के शव को नाले से निकाल लिया है और अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.
गुरुर थाना क्षेत्र में सहायक चिकित्सक थानेश साहू कार्यरत है. शनिवार रात को वह अपने काम से लौट रहा था और इस दौरान यह हादसा हो गया. पुलिस ने डॉक्टर के परिवार वालों को सूचना दे दी है. हादसे के बाद से इलाके के लोग काफी डरे हुए हैं और बारिश में वाहन लेकर बाहर निकलने से बच रहे हैं.