रोहतक: हरियाणा के रोहतक में सिविल अस्पताल के डॉक्टर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. खबर है कि आईसीयू में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के साथ मारपीट करने के बाद आरोपी फरार हो गए. वहीं, घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. जिसमें तीन युवकों ने मारपीट को अंजाम दिया है. घटना के बाद से ही डॉक्टर में रोष है.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना: आरोपी पहले आईसीयू में पहुंचे और फिर डॉक्टर को उठाकर बाहर ले आए. इसके बाद उन्होंने डॉक्टर के साथ मारपीट की. घटनास्थल पर मौजूद डॉक्टरों ने मुश्किल से पीड़ित का बचाव किया. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि आरोपी किस तरीके से घटना को अंजाम दे रहे हैं. आरोपियों ने फिल्मी अंदाज में पहले डॉक्टर को आईसीयू में गोद से उठाया और बाहर लाकर पटक दिया. उसके साथ मारपीट की और सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
तीन युवकों ने की डॉक्टर की पिटाई: वहीं, दूसरी ओर सिविल अस्पताल के सीएमओ डॉ. पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार रात को डॉक्टर इंद्रजीत आईसीयू में तैनात थे. तभी तीन युवक आए और इंद्रजीत के साथ मारपीट करने लगे. जिसकी शिकायत आर्य नगर थाने में दे दी. वहीं, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि घटना उस वक्त हुई जब अस्पताल परिसर में पुलिस भी मौजूद थी. लेकिन आरोपी वहां से घटनाक्रम को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: पुलिस ने जलती चिता से निकाला नाबालिग लड़की का अधजला शव, 'पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज'
ये भी पढ़ें: डॉक्टर से बोला एंबुलेंस ऑपरेटर, मुझे SIR कहो...विवाद में 30 मिनट तक मरीज को नहीं मिली एंबुलेंस