नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. DMRC ने जानकारी दी है कि मेट्रो के फेज- 4 के एयरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर के लिए टनल के निर्माण के कारण येलो लाइन पर छतरपुर और सुल्तानपुर के बीच ट्रेन की स्पीड कम की जा रही है. यहां मेट्रो 20 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी. इससे सेवाओं में थोड़ी देरी हो सकती है. अधिकारियों ने कहा कि इस देरी से सेक्शन के बीच मेट्रो ट्रेन की आवाजाही लगभग एक महीने तक प्रभावित होने की संभावना है.
डीएमआरसी ने यात्रियों को सेवाओं में देरी के बारे में सावधान करने के लिए एक्स पर पोस्ट किया है. डीएमआरसी ने लिखा है, "चरण 4 के एयरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर के लिए सुरंग के निर्माण के कारण येलो लाइन पर छतरपुर और सुल्तानपुर के बीच 20 किमी प्रतिघंटे की अस्थायी गति प्रतिबंध लगाया गया है. इससे सेवाओं में थोड़ी देरी हो सकती है." मेट्रो के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, सुरंग का निर्माण कार्य चल रहा है और अब इसे इस खंड पर किया जा रहा है.
30 अप्रैल तक यात्रा प्रभावित: इस कार्य के कारण फिलहाल 30 अप्रैल तक एक महीने के लिए छतरपुर और सुल्तानपुर के बीच रेलगाड़ियों की आवाजाही प्रभावित रहेगी. अधिकारी ने कहा, 'अगर जरूरत पड़ी तो इसे बढ़ाया जा सकता है. इससे यात्रियों की परेशानी भी बढ़ेगी'. मेट्रो की स्पीड धीमी होने पर एक यात्री विकास मिश्रा ने कहा, "मैं जल्दी में था क्योंकि मेरी ऑफिस में मीटिंग थी, लेकिन मेट्रो की गति अचानक धीमी हो गई. शुरू में, मैंने सोचा कि यह जल्द ही सामान्य हो जाएगा, लेकिन मैं घंटों देरी से पहुंचा. अगर ऐसा ही चलता रहा तो मुझे अपना घर जल्दी छोड़ना पड़ेगा."