नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सभी सात लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है. इसी कड़ी में दिल्ली मेट्रो रेल कोर्पोरशन (डीएमआरसी) ने मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किया है. डीएमआरसी के अनुसार, वोटिंग वाले दिन दिल्ली में सभी मेट्रो लाइन पर मेट्रो की सेवा सुबह 4 बजे से शुरू हो जाएगी.
डीएमआरसी के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. इस दिन सभी लाइनों पर दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं सुबह 4 बजे से शुरू हो जाएगी. ताकि चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी इस सुविधा का लाभ उठा सकें. चुनाव वाले दिन सभी लाइनों पर सुबह 4 बजे से सुबह 6 बजे तक ट्रेनें 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी. जबकि, सुबह 6 बजे के बाद पूरा दिन मेट्रो अपने नियमित पुराने समय के अनुसार चलेंगी.
डीटीसी की बसों की टाइमिंग में भी बदलाव: इसी तरह डीटीसी की बसों की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है. डीटीसी ने 25 मई वोटिंग वाले दिन 35 रूटों पर सुबह 4 बजे बसों को चलाने का फैसला किया है. डीटीसी के इस फैसले से चुनाव ड्यूटी पर जाने वाले कर्मचारियों को फायदा मिलेगा.
बता दें, भारत में इन दिनों 18वीं लोकसभा के चुनाव चल रहे हैं. लोकसभा के यह चुनाव कुल सात चरणों पूरे होने हैं. छठवें चरण के लिए वोटिंग में दिल्ली भी शामिल है. 25 मई को दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए भी वोटिंग होगी. पांच चरण के तहत 447 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुके हैं. अब 115 लोकसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होनी है.
ये भी पढ़ें: