रायपुर: डीएमई छत्तीसगढ़ ने मंगलवार को नीट 2024 के लिए बड़ा ऐलान किया है. चिकित्सा शिक्षा निदेशक ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि दूसरे राउंड की होने वाली काउसिंलिंग की तारीख को आगे बढ़ाया जा रहा है. इसके साथ ही चिकित्सा शिक्षा निदेशक यानि डीएमई ने शैक्षणिक वर्ष 2024 के लिए एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश के लिए काउंसलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए संशोधित समय सारिणी भी जारी कर दी है. छात्र अब नए समय सारिणी के हिसाब से अपनी काउंसिलिंग की तैयारियों में जुटेंगे.
NEET 2024 दूसरे राउंड की काउंसलिंग की तारीख आगे बढ़ी: इस बारे में जारी नोटिस के मुताबिक छत्तीसगढ़ के नीट यूजी सेकेंड राउंड काउंसलिंग 2024 आवंटन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाता है, क्योंकि यह आवंटित संस्थान में कुछ अभ्यर्थियों को प्रवेश दिए जाने तथा अखिल भारतीय कोटे की सेकेंड राउंड काउंसलिंग से आवंटित अभ्यर्थियों द्वारा राज्य की काउंसलिंग प्रक्रिया से अपना प्रवेश रद्द करने के बाद किया जाएगा. सेकेंड राउंड काउंसिलिंग की तारीखों को आगे बढ़ाए जाने पर फिलहाल छात्रों की प्रतिक्रिया अभी सामने नहीं आई है.
सेकेंड राउंड के लिए नया टाइम टेबल जारी: डीएमई ने दूसरे राउंड की काउंसिलिंग की तारीख आगे बढ़ाने के साथ नया टाइम टेबल भी जारी कर दिया है. NEET UG 2nd काउंसलिंग 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक संशोधित समय सारिणी जारी की गई है. संशोधित समय सारिणी के अनुसार, दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए सीट आवंटन 25 से 26 सितंबर 2024 से शुरू होगी.