मसौढ़ी: राजधानी पटना में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही है. ऐसे में पटना जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने सोमवार को मसौढ़ी ईवीएम डिस्पैच सेंटर का जायजा लिया. जहां उन्होंने श्रीमती गिरिजा कुमार हाई स्कूल के परिसर में बने हुए वज्रासन, ईवीएम कमिशनिंग स्थल एवं डिस्पैच सेंटर स्थल का जायजा लिया.
सुविधाओं का निरीक्षण किया: मिली जानकारी के अनुसार, डीएम ने हाई स्कूल के बने हुए विभिन्न कमरों में जाकर वहां के बिजली यातायात समेत सभी बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए गठित कोषांग के बारे में समीक्षा किया. बताया जा रहा कि वहान कोषांग, ईवीएम कोषांग, आचार संहिता कोषांग और कार्मिक के नोडल पदाधिकारी के साथ विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई. इसके अलावा जिलाधिकारी ने एसडीएम अमित कुमार पटेल से ईवीएम आने एवं को रख रखाव, सुरक्षा समेत विभिन्न बिंदु पर उन्हें कई दिशा निर्देश दिए.
1 जून को पाटलिपुत्रा लोकसभा में चुनाव: दरअसल, आगामी 1 जून को पाटलिपुत्रा लोकसभा क्षेत्र का चुनाव होना है. ऐसे में मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में बने हुए डिस्पैच सेंटर और खासकर कोषांग वाले पदाधिकारी को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है. इसके अलावा जितने भी कोषांग के नोडल पदाधिकारी है, उनके साथ समीक्षा करने को निर्देश दिया गया है.
अप्रैल में आ जाएगा ईवीएम: इस दौरान मौके पर एसडीएम अमित कुमार पटेल, मसौढ़ी एसडीपीओ वैभव, धनरूआ बीडीओ, सभी थानों के थानाध्यक्ष, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, आदि विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे. जिलाधिकारी ने कहा कि ईवीएम अप्रैल माह के फर्स्ट वीक में मसौढ़ी के वज्रगृह में आ जाएगा. इसके बाद ईवीएम कमशनिंग की तैयारी की जाएगी. ईवीएम कमिशनींग चुनाव का एक बहुत अहम पाट होता है. ऐसे में उसके सही क्रियानव्यन बेहतर होना जरूरी है.
"लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी विधानसभा क्षेत्र में एवं डीस्पैच सेंटर का जायजा लिया जा रहा है. ऐसे भी मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में बने हुए एवं डिस्पैच सेंटर स्थल का जायजा लिया गया है. ईवीएम अप्रैल माह के पहले वीक में आ जाएगा और ईवीएम कमीशनिंग चुनाव का एक महत्वपूर्ण पाट है, जिसके सही क्रियान्वय को लेकर सभी पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया गया है." - शिर्षत कपिल अशोक, जिलाधिकारी, पटना