धनोल्टी: शनिवार को क्षेत्र पंचायत थौलधार की बीडीसी बैठक हुई. ब्लॉक प्रमुख प्रभा बिष्ट ने बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में बीआरओ, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग ,जल निगम, शिक्षा विभाग, से सम्बंधित मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में थिराणी में बिना सर्वे के पेयजल स्रोत का निर्माण करवाकर विभाग के द्वारा पुराने स्रोत से ही पेयजल आपूर्ति उपलब्ध करवाने पर चर्चा हुई. जल संस्थान के अधिकारियों ने कहा थिराणी में जल जीवन मिशन के तहत जिस स्रोत से पूर्व में सर्वे किया गया है वही से कार्य करवाया जा रहा है. जिलाधिकारी ने कहा जो परिवार पेयजल कनेक्शन से वंचित रह गये हैं गठित कमेटी के माध्यम से जल्द सर्वे करवा कर सभी को पानी उपलब्ध करवाया जाएगा. जल निगम को नौली तोक में बंचित परिवारों को पेयजल आपूर्ति उपलब्ध करने की मांग पर जिलाधिकारी के द्वारा जल निगम को 31 मार्च तक बंचित परिवारों को पेयजल आपूर्ति उपलब्ध करने के निर्देश दिये.
तल्ला उप्पू के क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमोद नेगी ने कहा जल जीवन मिशन के तहत उप्पू में विभाग जो योजना बना रहे हैं जिसका टेण्डर विभाग के द्वारा कई बार निरस्त कर 5 लाख से 14 लाख तक पहुंचाया गया. अभी तक लीपापोती कर लाईन को ग्राम पंचायत के हैण्ड ओवर नहीं किया जा रहा है. जिस पर जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिकारियों को योजना के कार्य पर खर्च की गई धनराशि ग्राम पंचायत को भी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये. साथ ही जिलाधिकारी ने जल संस्थान व जल निगम के कर्मचारियों को निर्देश दिये कि जिस गांव में पेयजल लाईन का कार्य किया जा रहा है वहां के पुराने पाइपों को या तो विभाग अपने पास ले या ग्राम पंचायत के हैण्ड ओवर करें.
खमोली के प्रधान ओमप्रकाश ने लोनिवि चम्बा से घुघती ढूंगा- मैण्डखाल मोटरमार्ग पर सड़क पर गढ्ढों को सही करने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा अभी हाल ही में किया गया डामरीकरण कुछ ही दिनों में उखड़ गया है. परशुराम डोभाल ने NH-94 आलवेदर पर चारधाम परियोजना के तहत किये जा रहे कार्यों पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा सड़क पर जगह जगह गढ्ढे है. ग्राम पंचायत नेरी प्रधान मालती भण्डारी ने राजकीय जूनियर हाई स्कूल नेरी के जीर्ण-शीर्ण हो चुके भवन का मामला उठाया. बैठक में जिलाधिकारी ने ऑलवेदर निर्माण में लगी कंपनियों के अधिकारियों को फटकार लगाई. साथ ही स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिये.