ETV Bharat / state

दीया कुमारी ने की खेजड़ली के लिए फोर लेन सड़क की घोषणा, पायलट बोले- समाज के साथ खड़ा रहूंगा - Khejadli Fair Jodhpur - KHEJADLI FAIR JODHPUR

जोधपुर के खेजड़ली मेले में शुक्रवार को जबरदस्त भीड़ उमड़ी. कार्यक्रम में प्रदेश की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी शिरकत की. इस दौरान दीया कुमारी ने खेजड़ली के लिए फोर लेन सड़क निर्माण की घोषणा की.

Khejadli Fair Jodhpur
खेजड़ली में दीया कुमारी की घोषणा (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 13, 2024, 7:19 PM IST

खेजड़ली में दीया कुमारी की घोषणा (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर: विश्व प्रसिद्ध खेजड़ली शहीदी मेले में शुक्रवार को बड़ी भारी संख्या में जन समूह उमड़ा. विश्नोई समाज की महिलाएं अपने पारंपरिक सोने के आभूषण से सज-धज कर मेले में पहुंचीं. वहीं, प्रदेश की मौजूदा उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी मेले में शिरकत की. सामाजिक मंच से खुलकर राजनीति नहीं हुई, लेकिन पायलट ने कम शब्दों में बहुत कुछ कह दिया. जबकि दीया कुमारी ने समाज की मांग पर सड़क की घोषणा मौके पर ही कर दी, जिससे समाज के लोगों ने दीया कुमारी के जयकारे लगाए.

फोर लेन सड़क की घोषणा : बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने समाज के लोगों की मांग पर जोधपुर से खेजड़ली तक फोर लेन सड़क बनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि सड़क का नाम अमृता देवी विश्नोई मार्ग होगा. यह सड़क जाडन तक जाएगी. उपमुख्यमंत्री ने समाज की अन्य मांगों को लेकर कहा कि वह स्वयं समाज के प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री से मिलकर उनके काम करवाएंगी. दीया कुमारी ने कहा कि आज के 300 साल पहले जो संदेश अमृता देवी ने दिया था, हमें उसे याद रखना हैं. विकसित भारत में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण पर्यावरण ही रहेगा. बिश्नोई समाज इसके लिए जो कार्य कर रहा है, वह प्रशंसनीय है. हमे उनका योगदान नहीं भूलना चाहिए.

इसे भी पढ़ें : मारवाड़ में आज बहेगी मेलों की त्रिवेणी, रामदेव जयंती, तेजादशमी और खेजड़ली मेले में उमड़ेंगे श्रद्धालु - Three Folk Fairs in Marwar

विरोधियों से सुरक्षा दूंगा, अपने पराए को पहचानें : इस कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि बिश्नोई समाज जो आमजन के लिए कर रहा है, उसे हमें नहीं भूलना चाहिए. समाज के लोगों को अपनी नई पीढ़ी को दिशा देने के लिए सदैव काम करना होगा. पायलट ने कहा कि समाज के विरुद्ध कुछ साजिश रची जाती है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि समाज के हित के खिलाफ और इस कुर्बानी देने वाले समाज के विरुद्ध जो काम करेगा तो मैं इस समाज की सुरक्षा के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा. आज इस बात की खुशी होती है जब इस समाज के युवा बड़े पदों पर आसीन होते हैं. नई पीढ़ी हमारी बातें नहीं सुनेगी, हमारे कर्मों को देखगी. भविष्य में अपने और पराए का ध्यान रखना होगा.

World famous Khejadli Martyrdom Fair
विश्व प्रसिद्ध खेजड़ली शहीदी मेला (ETV Bharat Jodhpur)

इतने गहने पहली बार देखे : पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज बड़ी भारी संख्या में यहां भीड़ एकत्र हुई है. इसमें मातृ शक्ति भी बहुत संख्या में है, जो सज-धज कर सोने के बड़े-बड़े आभूषण पहनकर आई हैं. मैंने अपने जीवन में इससे पहले कभी इतने आभूषण नहीं देखे. उल्लेखनीय है कि इस मेले में बिश्नोई समाज की महिलाएं बहुत भारी सोने के आभूषण पहन कर आती हैं.

इसे भी पढ़ें : खेजड़ली शहीदी दिवस : JNVU में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में गुरु जम्भेश्वर की शब्द वाणी पर वाचन, 13 को खेजड़ली मेला - Khejadli Martyrdom Day

इंद्रा विश्नोई बोलीं- अगली बार मोदी जी को बुलाएंगे : मेले में आयोजित इस सभा में दोनों राजनीतिक दलों के नेताओं की लंबी कतार देखने को मिली. भाजपा के लूणी विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री जोगाराम पटेल, पब्बाराम राम बिश्नोई, जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली, राज्य सभा सांसद राजेंद्र गहलोत, पूर्व मंत्री सुखराम विश्नोई, पूर्व विधायक मलखान सिंह, महेंद्र सिंह, पुखराज गर्ग सहित अन्य मौजूद रहें. मलखान सिंह की बहन इंद्रा विश्नोई ने इस दौरान कहा कि अगली बार पीएम मोदी को कार्यक्रम में बुलाएंगे. समाज के अध्यक्ष देवेंद्र बुडिया भी यहां मौजूद रहे.

खेजड़ली में दीया कुमारी की घोषणा (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर: विश्व प्रसिद्ध खेजड़ली शहीदी मेले में शुक्रवार को बड़ी भारी संख्या में जन समूह उमड़ा. विश्नोई समाज की महिलाएं अपने पारंपरिक सोने के आभूषण से सज-धज कर मेले में पहुंचीं. वहीं, प्रदेश की मौजूदा उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी मेले में शिरकत की. सामाजिक मंच से खुलकर राजनीति नहीं हुई, लेकिन पायलट ने कम शब्दों में बहुत कुछ कह दिया. जबकि दीया कुमारी ने समाज की मांग पर सड़क की घोषणा मौके पर ही कर दी, जिससे समाज के लोगों ने दीया कुमारी के जयकारे लगाए.

फोर लेन सड़क की घोषणा : बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने समाज के लोगों की मांग पर जोधपुर से खेजड़ली तक फोर लेन सड़क बनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि सड़क का नाम अमृता देवी विश्नोई मार्ग होगा. यह सड़क जाडन तक जाएगी. उपमुख्यमंत्री ने समाज की अन्य मांगों को लेकर कहा कि वह स्वयं समाज के प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री से मिलकर उनके काम करवाएंगी. दीया कुमारी ने कहा कि आज के 300 साल पहले जो संदेश अमृता देवी ने दिया था, हमें उसे याद रखना हैं. विकसित भारत में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण पर्यावरण ही रहेगा. बिश्नोई समाज इसके लिए जो कार्य कर रहा है, वह प्रशंसनीय है. हमे उनका योगदान नहीं भूलना चाहिए.

इसे भी पढ़ें : मारवाड़ में आज बहेगी मेलों की त्रिवेणी, रामदेव जयंती, तेजादशमी और खेजड़ली मेले में उमड़ेंगे श्रद्धालु - Three Folk Fairs in Marwar

विरोधियों से सुरक्षा दूंगा, अपने पराए को पहचानें : इस कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि बिश्नोई समाज जो आमजन के लिए कर रहा है, उसे हमें नहीं भूलना चाहिए. समाज के लोगों को अपनी नई पीढ़ी को दिशा देने के लिए सदैव काम करना होगा. पायलट ने कहा कि समाज के विरुद्ध कुछ साजिश रची जाती है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि समाज के हित के खिलाफ और इस कुर्बानी देने वाले समाज के विरुद्ध जो काम करेगा तो मैं इस समाज की सुरक्षा के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा. आज इस बात की खुशी होती है जब इस समाज के युवा बड़े पदों पर आसीन होते हैं. नई पीढ़ी हमारी बातें नहीं सुनेगी, हमारे कर्मों को देखगी. भविष्य में अपने और पराए का ध्यान रखना होगा.

World famous Khejadli Martyrdom Fair
विश्व प्रसिद्ध खेजड़ली शहीदी मेला (ETV Bharat Jodhpur)

इतने गहने पहली बार देखे : पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज बड़ी भारी संख्या में यहां भीड़ एकत्र हुई है. इसमें मातृ शक्ति भी बहुत संख्या में है, जो सज-धज कर सोने के बड़े-बड़े आभूषण पहनकर आई हैं. मैंने अपने जीवन में इससे पहले कभी इतने आभूषण नहीं देखे. उल्लेखनीय है कि इस मेले में बिश्नोई समाज की महिलाएं बहुत भारी सोने के आभूषण पहन कर आती हैं.

इसे भी पढ़ें : खेजड़ली शहीदी दिवस : JNVU में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में गुरु जम्भेश्वर की शब्द वाणी पर वाचन, 13 को खेजड़ली मेला - Khejadli Martyrdom Day

इंद्रा विश्नोई बोलीं- अगली बार मोदी जी को बुलाएंगे : मेले में आयोजित इस सभा में दोनों राजनीतिक दलों के नेताओं की लंबी कतार देखने को मिली. भाजपा के लूणी विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री जोगाराम पटेल, पब्बाराम राम बिश्नोई, जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली, राज्य सभा सांसद राजेंद्र गहलोत, पूर्व मंत्री सुखराम विश्नोई, पूर्व विधायक मलखान सिंह, महेंद्र सिंह, पुखराज गर्ग सहित अन्य मौजूद रहें. मलखान सिंह की बहन इंद्रा विश्नोई ने इस दौरान कहा कि अगली बार पीएम मोदी को कार्यक्रम में बुलाएंगे. समाज के अध्यक्ष देवेंद्र बुडिया भी यहां मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.