रायपुर: दीपावली का त्योहार कुछ जगहों पर आज तो कुछ जगहों पर कल मनाया जाएगा. प्रभु श्री राम के ननिहाल चंदखुरी में दीपावली का त्योहार शुक्रवार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. कल मनाए जाने वाले दीपावली के त्योहार को लेकर चंदखुरी में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. राम जी के ननिहाल में कौशल्या माता धाम में दीपोत्सव को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह है. दीपोत्सव की तैयारियां अपने अंतिम चरण में है.
कौशल्या धाम मंदिर में कल मनेगी दीपावली: कौशल्या धाम मंदिर के पुरोहित विकास कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि कौशल्या धाम मंदिर में दीपावली शुक्रवार को मनाई जाएगी. शाम 6:00 से 7:00 बजे के बीच में दीपावली का मुहूर्त है. शुभ मुहूर्त में मंदिर में दीपावली के लिए दीप प्रज्वलित की जाएगी. पुजारी विकास कुमार ने बताया की तारीख और गणना में जो भी चीज रही हो लेकिन कौशल्या धाम मंदिर के लिए जो शुभ मुहूर्त निकाला गया है वह शुक्रवार का ही माना गया है. शुक्रवार को ही यहां पर दीपावली मनाई जाएगी.
दीपावली को लेकर के मंदिर परिसर में साफ सफाई और साज सज्जा का काम किया जा रहा है. प्रभु श्री राम के ननिहाल कौशल्या धाम में मंदिर परिसर में दीपावली शुक्रवार को 6 से 7 बजे के बीच शुरू होगी और शुक्रवार को ही यहां दीपावली मनाई जाएगी. :विकास कुमार, पुरोहित, कौशल्या धाम मंदिर
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद यहां पहली दीपावली: कौशल्या धाम मंदिर में इस बार की दीपावली काफी अहम होगी. अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद कौशल्या धाम ये पहली दीपावली होगी जब राम मंदिर अपने मंदिर में विराजे हुए हैं. दीपावली का उत्सव खूब धूमधाम से मनाए जाने की तैयारियां यहां चल रही हैं. मंदिर के पुजारी विकास कुमार ने बताया कि जिस रीति रिवाज से यहां पर दीपावली मनाई जाती है उसी रीति रिवाज से हां दीपावली मनाई जाएगी.