भोपाल : इस साल दीपावली 1 नवंबर को पड़ने जा रही है, ऐसे में हमने प्रमुख शहरों के बीच चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों पर नजर डाली तो ज्यादातर अभी से फुल नजर आ रही हैं. हमने दीवाली से चार दिन पहले यानी 28 अक्टूबर की तारीख पर बुकिंग की स्थिति देखी तो मध्यप्रदेश से होकर गुजरने वाली मुंबई से बिहार, मुंबई से यूपी या हैदराबाद से बिहार की ज्यादातर ट्रेनों में 'बुकिंग नॉट अलाउड' का स्टेटस नजर आया. यानी दीपावली के 4-5 दिन पहले की भी बुकिंग बंद हो चुकी है और टिकट मिलना मुश्किल हो गया है.
ज्यादातर ट्रेनों में 100 से ऊपर वेटिंग
हमने टिकट बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की बुकिंग एप को चेक किया, तो पाया कि इन रूटों पर चलने वाली ज्यादातर ट्रेनों में या तो बुकिंग बंद हो गई है या इनमें 100 से ज्यादा वेटिंग है. मुंबई के बांद्रा से पटना जाने वाली बांद्रा पटना सुपर फास्ट एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक पटना सुपरफास्ट और एलटीटी जयनगर एक्सप्रेस में 28 अक्टूबर के लिए अभी से बुकिंग बंद हो गई है. वहीं अवध एक्सप्रेस के स्लीपर में 133 और थर्ड एसी में 91 वेटिंग है.
मध्यप्रदेश से होकर गुजरने वाली मुंबई से बिहार की ट्रेनें
ट्रेन नंबर | ट्रेन | स्थिति (28 अक्टूबर 2024 के लिए ) |
22971 | बांद्रा पटना सुपरफास्ट | बुकिंग बंद |
13202 | लोकमान्य तिलक पटना सुपरफास्ट | बुकिंग बंद |
19037 | अवध एक्सप्रेस | SL-GNWL 133, 3A-GNWL 91 |
11061 | एलटीटी जयनगर एक्सप्रेस | बुकिंग बंद |
हैदराबाद से मध्यप्रदेश होते हुए बिहार जाने वाली सिकंदराबाद दानापुर सुपरफास्ट ट्रेन का यही हाल है. आम दिनों में भी इस ट्रेन में सीट मिलना मुश्किल होता है. वहीं दशहरा, दीपावली और छठ त्यौहार के लिए ये ट्रेन पहले से ही फुल हो चुकी है.
मध्यप्रदेश से होकर गुजरने वाली हैदराबाद से बिहार की ट्रेन
ट्रेन नंबर | ट्रेन | स्थिति (28 अक्टूबर 2024 के लिए ) |
12791 | सिकंदराबाद दानापुर सुपरफास्ट | बुकिंग बंद |
यही हाल मुंबई से यूपी जाने वाली ट्रेनों का है. दरअसल, मुंबई से यूपी जाने वाली ज्यादातर ट्रेनों में दीपावली से पहले टिकट मिलना असंभव सा लग रहा है. 10 में से 8 ट्रेनों की सभी क्लास में 'बुकिंग नॉट अलाउड' का स्टेटस नजर आने लगा है. ऐसे में मुंबई से एमपी जाने वाले यात्रियों को भी बड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है, क्योंकि ये सभी ट्रेनें मध्यप्रदेश से होकर गुजरती हैं और इनमें बड़ी तादाद में मध्यप्रदेश के यात्री सफर करते हैं.
मध्यप्रदेश से होकर गुजरने वाली मुंबई से यूपी की ट्रेनें
ट्रेन नंबर | ट्रेन | स्थिति (28 अक्टूबर 2024 के लिए ) |
12167 | लोकमान्य तिलक वाराणसी सुपरफास्ट | SL-GNWL 151, 3A-GNWL 103 |
22177 | महानगरी एक्सप्रेस | SL- बुकिंग बंद, 3A-GNWL 118 |
15017 | गोरखपुर एक्सप्रेस | बुकिंग बंद |
19091 | हमसफर एक्सप्रेस | बुकिंग बंद |
12141 | पाटलिपुत्र एक्सप्रेस | बुकिंग बंद |
12322 | कोलकाता मेल | बुकिंग बंद |
22103 | अयोध्या एक्सप्रेस | बुकिंग बंद |
15182 | मऊ एक्सप्रेस | बुकिंग बंद |
11061 | जयनगर एक्सप्रेस | बुकिंग बंद |
सोर्स : आईआरसीटीसी, (वेटिंग लिस्ट में फेरबदल संभव है)
Read more - भोपाल से वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों को रेलवे का तोहफा, इन स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाई |
रेलवे बढ़ा सकता है कोचों की संख्या
पश्चिम मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की संख्या और त्यौहारों को देखते हुए रेलवे कोच बढ़ाने व स्पेशल ट्रेने चलाने के फैसले लेती है. उम्मीद है कि जैसे ही त्यौहारों का समय करीब आएगा रेलवे द्वारा यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनों के साथ नई ट्रेनें भी शुरू की जा सकती हैं, जिससे सभी यात्रियों को उनके गंतव्य तक टिकट मिल सकें.