पटना: बिहार के लोग दिवाली और छठ त्योहार में अपने गांव-घर जाने की पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन ट्रेन में इन त्योहारों के लिए आप टिकट देखें तो किसी भी ट्रेन में कंफर्म बर्थ या सीट नहीं मिलेगी. तब विकल्प बचता है हवाई जहाज का, लेकिन फ्लाइट का टिकट भी तीन से चार गुना महंगा मिल रहा. इसको लेकर यात्रियों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है. कई यात्रियों ने कहा कि सरकार को रेट फिक्स कर देना चाहिए. इससे काफी राहत मिलेगी.
'एयर टिकट रेट को फिक्स करे सरकार': पटना से गोवा जा रहे संदीप गुप्ता का कहना है कि दीपावली में हमें भी लौटना है और एयर टिकट काफी महंगा हो गया है. निश्चित तौर पर जो हालात उस समय का है उससे लगता है कि एयर टिकट का भी रेट सरकार को फिक्स कर देना चाहिए. जिससे हवाई यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी नहीं होगी.
फ्लाइट कम होने से रेट ज्यादा देना पड़ रहा: समस्तीपुर से पटना जाकर दिल्ली जाने वाले आनंद विनोद पंडित का भी कहना है कि हवाई जहाज की संख्या कम रहने के कारण ही हम लोगों को ज्यादा किराया चुकाना पड़ रहा है. खासकर दीपावली और छठ के समय में जो स्थिति बनी हुई है उसको देखकर यह कहा जा सकता है कि बिहार में हवाई जहाज की संख्या बढ़ाना ही होगा. सरकार को चाहिए कि पटना और दरभंगा एयरपोर्ट पर हवाई जहाज की संख्या बढ़ाए जिससे कि लोगों को हवाई सफर करने में परेशानी नहीं हो. इससे यह भी होगा कि हवाई टिकट का रेट भी ज्यादा नहीं होगा.
हर साल फ्लाइट के टिकट का यही हाल: वहीं समस्तीपुर के ही दिनेश कुमार बताते हैं कि दीपावली और छठ के समय में अमूमन सभी साल यही हालत होता है, लेकिन इस साल का हालात और ज्यादा खराब है. सभी विमानन कंपनी ने दिल्ली से पटना आने तक का किराया में चार गुना से ज्यादा वृद्धि कर दिया है. अब हम लोग किस तरह से दीपावली और छठ मनाने अपने गांव आएंगे यह मुश्किल लग रहा है.
"फिलहाल मुंबई से पटना अगर दीपावली और छठ के समय में लोग आएंगे तो टिकट दर तीन गुना तक बढ़ गया है. ऐसा लगता है कि यह टिकट दर चार गुना से भी ज्यादा हो जाएगा."-नीरज कुमार, मैनेजर, एशियन ट्रैवल्स
संजय झा भी जताई थी नाराजगी: बता दें कि जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने भी दरभंगा एयरपोर्ट से अन्य शहर को जाने वाले विमान की टिकट दर में वृद्धि को लेकर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि दीपावली और छठ के समय में दरभंगा आने वाले यात्रियों को पिछले साल भी 29 हजार रुपए तक का टिकट बुक कराकर घर आना पड़ा था. दरभंगा एयरपोर्ट पर अन्य विमानन कंपनियों का भी स्लॉट दिया जाए जिससे हवाई टिकट का जो रेट है वह काम हो जाएगा.
कम है फ्लाइटः पटना एयरपोर्ट या दरभंगा एयरपोर्ट से लंबी दूरी के विमान की संख्या कम है. पटना एयरपोर्ट से अभी भी मुंबई और पुणे जाने वाली फ्लाइट की संख्या मात्र तीन है. फ्लाइट की संख्या कम होने के कारण और यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण ही पर बिहार आने वाले यात्रियों को ज्यादा पैसा देकर टिकट लेना होता है. हवाई टिकट का दाम 3 से 4 गुना तक बढ़ जाता है. ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि इस बार भी दीपावली और छठ पर्व में बिहार आने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
इसे भी पढ़ेंः
- फैस्टिव सीजन के लिए कंफर्म बर्थ का हो गया इंतजाम, रेलवे चलाएगा 12 स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और तारीख - Special Train For Bihar
- तत्काल बुकिंग कैसे होती है? घर बैठे झटपट सीख लीजिए, जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका - Tatkal ticket booking
- ट्रेन चलने से पांच मिनट पहले भी बुक करवा सकते हैं टिकट, जानें कैसे - Book Train Ticket Before Departure