रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी शहर के ब्रह्मगढ़ में आज ब्राह्मण सभा की एक बैठक हुई, जिसमें जुटे रेवाड़ी जिले के सभी ब्राह्मण विद्वान और आचार्यों ने सर्वसम्मति से 1 नवंबर को दीपावली मनाने का निर्णय लिया है. बैठक में सभा प्रधान पंडित चंद्रशेखर गौतम ने अध्यक्षता की थी.
1 नवंबर को होगी दिवाली : बैठक में ब्राह्मणों ने शास्त्र सम्मत सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि शुक्रवार 1 नवंबर को ही दीपावली पूजन किया जाएगा. इसके लिए सभी विद्वानों से सामाजिक स्वीकृति प्रदान की है. सभा प्रधान श्री गौतम ने कहा कि इस धर्म संसद के निर्णय के आधार पर 30 अक्टूबर को धनतेरस होगी, 31 तारीख को नरक चतुर्दशी और 1 नवंबर को दीपावली, 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा व 3 नवंबर को भैया दूज का त्योहार मनाया जाएगा.
उन्होंने बताया कि अमावस्या का सूर्योदय 1 नवंबर को हो रहा है, इसलिए दीपावली 1 नवंबर को मनाया जाना श्रेष्ठ है. उन्होंने बताया कि अहोई अष्टमी वीरवार 24 अक्टूबर को मनाना ठीक रहेगा.
बता दें कि मंच का संचालन पंडित दिलीप शास्त्री ने किया. सभा में आचार्य सुरेश शास्त्री, अजय शास्त्री, चोखराज शास्त्री, त्रिलोक शास्त्री, मनीष शास्त्री, नेतराम शास्त्री, नरेंद्र जोशी, रमेश शास्त्री, चंद्रशेखर शास्त्री, ऋषि कुमार शर्मा, महेश शास्त्री, बालभगवान शास्त्री, सुरेश शर्मा, रोहतास शर्मा सहित कई ब्राह्मण उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : दिवाली पर कितने दीये लगाने चाहिए? भूलकर भी ना करें ये काम, नहीं तो लक्ष्मी माता हो सकती हैं नाराज
इसे भी पढ़ें : कब है धनतेरस, कब मनेगा भैयादूज, जानने के लिए देखें दिवाली का पूरा कैलेंडर