धौलपुर: जिले के राजाखेड़ा कस्बे में आईटीआई के पीछे स्थित सार्वजनिक दिव्यांग पार्क का उद्घाटन शनिवार को राजनीति की भेंट चढ़ गया. पार्क का उद्घाटन शनिवार दोपहर राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा के मुख्य आतिथ्य में होना था, लेकिन इससे एक दिन पहले ही नगर पालिका ने उद्घाटन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया. इसके बावजूद विधायक रोहित बोहरा शनिवार दोपहर को पार्क का उद्घाटन करने वहां पहुंच गए. इस पर प्रशासन ने पार्क में से टैंट हटवा दिया और एहतियात के तौर पर राजाखेड़ा और दिहौली थाने के साथ भारी संख्या में आरएसी का जाप्ता तैनात कर दिया.
यह पार्क कस्बे के सरकारी आईटीआई कॉलेज के पीछे 72 लाख रुपए की लागत से निर्मित हुआ था. विधायक रोहित बोहरा और उनके समर्थकों को जब प्रशासन की ओर से उद्घाटन की अनुमति नहीं दी गई तो विधायक ने पार्क के गेट के बाहर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया. बाद में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा जात-पात की राजनीति कर रही है. वह दमनकारी नीतियों का प्रयोग कर रही है. विधायक ने कहा कि बीजेपी ने प्रशासन पर दबाव डालकर दिव्यांग पार्क के उद्घाटन को रुकवाया है. उन्होंने कहा कि यहां की जनता भाजपा की दमनकारी नीतियों से डरने वाली नहीं है.
पढ़ें: लॉकडाउन से बंद पड़ा पार्क को खोलने की उठने लगी मांग
बोहरा ने कहा कि पार्क का शिलान्यास कांग्रेस शासन काल में ही हो गया था. यह अब बनकर तैयार हुआ है, लेकिन राजाखेड़ा में विकास की लहर बीजेपी वालों के गले से नहीं उतर रही है. इस कारण आज पार्क का उद्घाटन रोक दिया गया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वह जनता द्वारा चुनकर आए जनप्रतिनिधि हैं इस नाते पार्क का उद्घाटन करने का उन्हें अधिकार है. इस मुद्दे को वह विधानसभा में पुरजोर तरीके से उठाएंगे.
राजाखेड़ा में विकास पहली प्राथमिकता:विधायक ने कहा कि क्षेत्र में विकास उनकी पहली प्राथमिकता है.अमृत-2 के अंतर्गत राजाखेड़ा के आस-पास के क्षेत्र के लिए करीब 14 करोड़ रुपए की लागत से पांच गांव गंगोलियापुरा, अम्बरपुर,चिंतामन की गढ़ी,गोपालपुरा और भीमपुरा के लिए पांच पेयजल टंकीयों का निर्माण कराया जाएगा. इसके बाद यहां की करीब 25 से 30 हजार की आबादी को पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी.