फर्रुखाबाद: जिले में समग्र शिक्षा अभियान के तहत बीआरसी नवाबगंज में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में जिले के 80 दिव्यांग बच्चों को ट्राई साइकिल समेत कई तरह के सहायक उपकरण वितरित किए गए. इस मौके पर सीडीओ अरविंद कुमार मिश्र ने दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने पर जोर दिया. साथ ही उन्होंने ऐसे बच्चों को आगे बढ़ाने की बात कही.
उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों को शिक्षा मुख्य धारा में समाहित करने के उद्देश्य से सरकार की ओर से अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है. सभी अभिभावकों से अपील है कि योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर लाभ उठाएं और दिव्यांग बच्चों को आगे बढ़ाएं. उन्होंने बताया कि ऐसे दिव्यांग बच्चे जो खुद विद्यालय आ-जा नहीं सकते उन्हें विद्यालय लाने के लिए अभिभावकों को एस्कॉर्ट अलाउंस दिया जा रहा है. दिव्यांग बालिकाओं को नियमित रूप से विद्यालय लाने व सशक्त बनाने के लिए स्टाइपेंड दिया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य ऐसे बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना है.
कार्यक्रम में बच्चों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, सीपी चेयर, ब्रेल किट, टीएलएम किट, छड़ी, हियरिंग, कैलिपर आदि वितरित किए गए. 80 बच्चों को 155 उपकरण दिए गए. इन उपकरणों से दिव्यांग बच्चों को दैनिक गतिविधियों और शिक्षा में महत्वपूर्ण मदद मिलेगी. इन उपकरणों की सहायता से बच्चों के जीवन में बदलाव आएगा. बेसिक शिक्षा अधिकारी बीएसए गौतम प्रसाद ने कहा कि यह पहल दिव्यांग बच्चों की शिक्षा और जीवन को सुगम बनाने की दिशा में बहुत ही महत्वपूर्ण है.
ये भी पढ़ेंः 'परिवहन हेल्पर' पर बिना टेस्ट के जारी हो रहे DL, इस फर्जी एप से रहें सावधान, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान