लखनऊ : इन दिनों शादी टूटने के कई मामले पारिवारिक न्यायालय में आ रहे हैं. दरअसल, फैमिली कोर्ट में इस समय बहुत सारे ऐसे केस आ रहे हैं जिसमें लड़का या लड़की अपनी गलत जानकारी बताकर शादी कर रहे हैं. कुछ केस ऐसे हैं, जिसमें लड़की अपनी उम्र छुपा रही है या लड़का अपना प्रोफेशन छिपा रहा है. वहीं, इन सब के अलावा कुछ केस ऐसे भी आ रहे हैं, जिसमें जातियां छिपाकर शादी रचा लेते हैं. शादी के एक या दो महीने बाद जब यह सारी बातें खुलकर सामने आती हैं तो मामला पारिवारिक न्यायालय में पहुंचता है.
रोज दर्ज हो रहे ऐसे केस : वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धांत कुमार ने बताया कि पारिवारिक न्यायालय में रोज ऐसे केस दर्ज आते हैं, जिसमें लड़का या लड़की की ओर से गलत जानकारी दी जाती है. कई बार समझौता कराकर दोनों की शादी टूटने से बचा लिया जाता है तो कई बार लोग समझौते के लिए तैयार नहीं होते हैं. उन्होंने बताया कि ज्यादातर लोग उस समय समझौता कर लेते हैं, जब कोई छोटी-मोटी चीज छुपाई गई हो. लेकिन, जब बात जाति, धर्म या एजुकेशन की आती है तो लड़का-लड़की समझौते के लिए तैयार नहीं होते हैं. इस तरह के केस रोज पारिवारिक न्यायालय में दर्ज होते हैं.
झूठ बोलकर कराई शादी : उन्होंने बताया कि हरदोई जिले के रहने वाले एक वादी ने पारिवारिक न्यायालय में केस दर्ज कराया है. युवक की शादी वर्ष 2022 में युवती से हुई थी, उस समय मीडिएटर ने शादी करवाते वक्त बताया था कि लड़की पोस्ट ग्रेजुएट है. लेकिन, शादी के बाद लड़के को शक हुआ और उसने युवती से पूछ लिया कि तुम्हारी पढ़ाई कहां तक हुई है. युवती ने बिना कुछ छुपाते हुए बताया कि उसने 12वीं तक पढ़ाई की है. इसके बाद दोनों में वाद-विवाद हुआ. बात दोनों परिवारों के बीच पहुंची. इसके बाद मीडिएटर को बुलाया गया और उससे कंफर्म किया गया कि उसने झूठ बोलकर यह शादी करवाई है. यह मामला अभी भी कोर्ट में चल रहा है. अधिवक्ता सिद्धांत बताते हैं कि इस केस में वह महिला के पक्ष से हैं और इसमें कोशिश की जा रही है कि दोनों के बीच में समझौता करवा दिया जाए.
प्रेम विवाह किया था, अब तलाक की दी अर्जी : लखनऊ के मोहनलालगंज की रहने वाली महिला की शादी साल 2023 में युवक के साथ हुई थी. इस शादी में सबसे बड़ा झूठ अपनी जाति को लेकर बोला गया. दोनों ने प्रेम विवाह किया था और इसमें बाद में परिवार भी रजामंद हो गया था. परिवार के सहयोग से यह शादी पूरी हुई और शादी के पांच महीने बाद लड़की के हाथ में लड़के की मार्कशीट आ गई. उस समय उसे पता चला कि लड़का अलग जाति का है. पारिवारिक न्यायालय में फिलहाल यह मामला चल रहा है. महिला का आरोप है कि लड़के ने जानबूझकर उससे अपनी जाति छिपाई है. झूठ की बुनियाद पर शादी रचाई है. इस मामले में महिला के परिवार वाले भी काफी भड़क उठे और लड़की भी इस बात से खफा है कि लड़के ने आखिर झूठ बोलकर क्यों शादी रचाई. लड़की का कहना है कि अगर हम एक दूसरे से प्यार करते थे तो रिश्ते की शुरुआत हम सच्चाई से करते हैं न कि इतने बड़े झूठ से. महिला ने तलाक के लिए केस दर्ज किया है.
फर्जी निकली पुलिस की नौकरी : बलिया जिले के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी यूपी पुलिस में तैनात युवक से करवाई थी. दोनों की शादी साल 2021 में हुई थी. यह शादी अरेंज मैरिज थी. लड़के ने बताया था कि वह यूपी पुलिस में रायबरेली में कार्यरत है. मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब शादी के बाद लड़का कहीं पोस्टिंग के लिए नहीं निकला. लड़की ने कई बार अपने पिता को यह बात बताई. लेकिन, लड़के ने यह बोलकर बात काट दिया कि शादी के बाद वह दो महीने की छुट्टी पर है. जब इससे ज्यादा बात बढ़ने लगी तो उस समय पता चला कि लड़के ने शादी रचाने के लिए पुलिस में नौकरी करने का झूठा हवाला दिया था. इस बात पर लड़की के घर वाले काफी गुस्से में आ गए और बेटी को ससुराल से वापस ले आए. वहीं, लड़की का आरोप है कि शादी झूठ बोलकर रचाई गई है और जब से शादी हुई है, तब से वह खुश नहीं है. अधिवक्ता सिद्धांत कुमार ने बताया कि इस केस में वह लड़की के पक्ष से हैं. लड़की पक्ष की मांग है कि दोनों का तलाक हो जाए, क्योंकि यह शादी झूठ बोलकर की गई है.
शादी से पहले करें जांच पड़ताल : अधिवक्ता सिद्धांत कुमार ने कहा कि कभी भी शादी करने से पहले लड़के या लड़की की पूरी जांच पड़ताल जरूर कर लें. पहले के समय में जब शादियां होती थीं तो लड़के व लड़की के बारे में और परिवार के बारे में बहुत अच्छे से छानबीन की जाती थी, फिर उसके बाद शादी होती थी. लेकिन, आज के समय में लोग बिना एक दूसरे को जानें-समझें बिना एक दूसरे की पड़ताल की शादी रचा लेते हैं. जिसका अंजाम बाद में भुगतना पड़ता है. ऐसे में शादी से पहले लड़के व लड़की के बारे में और उनके परिवार के बारे में भली भांति जान लें, समझ लें उसके बाद शादी रचाएं.
यह भी पढ़ें : लखनऊ फेमिली कोर्ट में एसडीएम ज्योति मौर्या जैसे कई केस, पत्नियां भी कर रहीं फेस
यह भी पढ़ें : फैमिली कोर्ट में केस, महिला करती थी ऐप के जरिये गंदी बात, पोल खुली पति बना दुश्मन