हजारीबागः जिले में प्रमंडल स्तरीय सहकारी सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें झारखंड की सहकारिता एवं पशुपालन मंत्री दीपिका पांडेय शामिल हुईं. उन्होंने कहा कि सहकारिता राज्य के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को सबसे ऊपर के पायदान पर पहुंचा सकती है. जिस तरीके के सहयोग की उम्मीद है, सरकार आपको हर वह सपने को पूरा करने की प्रयास कर रही है.
उन्होंने कहा कि कृषि ऋण माफी योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. जिसके माध्यम से अब सरकार 50 हजार रुपये की जगह किसानों के 2 लाख रुपये तक का ऋण माफ किया जाएगा. पिछले दिनों यह योजना कैबिनेट से पास भी हो गई है. कृषक मित्रों को प्रोत्साहन राशि की जगह अब मानदेय मिले, इसके लिए पहल करेगी.
कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड के तत्वधान में बुधवार को हजारीबाग में प्रमंडल स्तरीय एकदिवसीय सहकारी महासम्मेलन का आयोजन किया गया. मंत्री ने कहा सहकारी बैंक राज्य के अहम बैंक बनने के कगार पर है. सरकार के प्रयास से राज्य के कई जगहों में राइस मिल खोली गई है और वह दिन दूर नहीं जब राज्य के हर जिले में एक-एक राइस मिल होंगे, जिससे किसानों को काफी राहत मिलेगी.
महासम्मेलन में परिसंपत्तियों का किया गया वितरण
प्रमंडल स्तरीय सहकारी महासम्मेलन में कई लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. संस्टेबल हार्वेस्टिंग टूल्स किट का वितरण 20 लाभुकों के बीच किया गया. केसीसी योजना का लाभ 17 लाभुकों को दिया गया. माइक्रो एटीएम का लाभ 10 लाभुकों को दिया गया. मोबाइल वेंडिंग कार्ट का लाभ 6 लाभुक, मत्स्यजीवी स0स0लि0 हेतु कार्यालय शेड का लाभ 5 लाभुक और मत्स्यजीवी ससलि हेतु आईस बॉक्स, टाना जाल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स बैलेंस का लाभ 5 लाभुकों को दिया गया. वित्तीय वर्ष 2023-24 अंतर्गत 500 एमटी क्षमता के गोदाम का निर्माण का लाभ 8 लाभुक को दिया गया.
ये भी पढ़ेंः