ETV Bharat / state

बड़ा मंगल आज : लखनऊ में बदला रहेगा यातायात, रूट डायवर्जन चार्ट देखकर घर से निकलें - Route diversion in Lucknow - ROUTE DIVERSION IN LUCKNOW

जेष्ठ मास के बड़े मंगल (28 मई) को देखते हुए लखनऊ की ट्रैफिक पुलिस (Route Diversion in Lucknow) ने शहरभर में रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है. यही रूट डायवर्जन प्लान अन्य बड़े मंगल 4,11 व 18 जून को भी लागू होगा.

लखनऊ में रूट डायवर्जन.
लखनऊ में रूट डायवर्जन. (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 27, 2024, 10:57 PM IST

लखनऊ : जेष्ठ मास का बड़ा मंगल कल (28 मई) से शुरू हो रहा है. इस मौके पर राजधानी के सभी बड़े छोटे हनुमान मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच कर पूजा-अर्चना करेंगे. इस अवसर पर शहरभर में भंडारों और मेला का आयोजन होगा. इसी को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने शहर के कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया है. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार यही रूट प्लान अगले चार मंगलवार (4,11 व 18 जून ) को भी लागू होगा.

लखनऊ में बड़े मंगल की मान्यता.
लखनऊ में बड़े मंगल की मान्यता. (Photo Credit-Etv Bharat)
इन मार्गों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

सीतापुर रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन/रोडवेज/सिटी बस आदि पुरनिया रेलवे क्राॅसिंग एवं डालीगंज रेलवे क्राॅसिंग से कपूरथला तथा आईटी चौराहा की ओर नहीं जा सकेगें. यह यातायात मड़ियांव ओवरब्रिज से पुरनियॉ रेलवे क्राॅसिंग, डालीगंज रेलवे क्राॅसिंग ओवरब्रिज के नीचे से पक्का पुल, शाहमीना या इंजीनियरिंग काॅलेज चौराहे से टेढ़ी पुलिया, विकासनगर मोड़, रहीमनगर, वायरलेस चौराहा महानगर, बादशाहनगर, संकल्प वाटिका, सिकन्दरबाग होकर जा सकेंगे.

भंडारा आयोजकों से पुलिस की अपील.
भंडारा आयोजकों से पुलिस की अपील. (Photo Credit-Etv Bharat)

कैसरबाग/हजरतगंज की ओर से आने वाले भारी वाहन/रोडवेज/सिटी बस आदि सुभाष चौराहे से आईटी, कपूरथला की ओर नहीं जा सकेंगे. यह यातायात सुभाष चौराहे से क्लार्क अवध, शहीद स्मारक, डालीगंज पुल, शाहमीना, पक्कापुल से दाहिने डालीगंज रेलवे क्राॅसिंग ओवरब्रिज, पुरनिया रेलवे क्राॅसिंग ओवरब्रिज के नीचे से मड़ियांव/चिरैयाझील, संकल्प वाटिका, निशातगंज, महानगर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा.



कुर्सी रोेड की ओर से आने वाला सामान्य यातायात विष्णुपुरी काॅलोनी व हीवेट पालीटेक्निक (रहीमनगर) चौराहा से नीरा नर्सिंग होम की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात हीवेट पॉलिटेक्निक (रहीमनगर) चौराहा, वायरलेस चौराहा, गोल मार्केट, बादशाहनगर, निशातगंज, सिकन्दरबाग होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.



आईटी चौराहा से रोडवेज/सिटी बसे विवेकानंद पॉलीक्लीनिक निरालानगर से विवेकानंद ओवरब्रिज से कपूरथला होते हुए अलीगंज की ओर की ओर नहीं जा सकेंगे. यह यातायात अयोध्या रोड, सेंट्रल बैंक तिराहा, वायरलेस चौराहा, हीवेट पालीटेक्निक से विष्णुपुरी होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा.


सहारा टावर (नगर निगम जोन-3 कार्यालय) तिराहे से अलीगंज की ओर से आने वाला सामान्य यातायात कपूरथला चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात सहारा टावर तिराहे से दाहिने 50 मीटर आगे तिराहे से बायें सहारा टावर के पीछे से साईं मन्दिर तिराहा से दाहिने निरालानगर ओवरब्रिज होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.


आईटी/निरालानगर की ओर से आने वाले काॅमर्शियल वाहन ऑटो, विक्रम, चार पहिया एवं दो पहिया वाहन आदि निरालानगर तिराहे से कपूरथला चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे. यह यातायात निरालानगर तिराहे से बांये चौराहा नम्बर-08 से डालीगंज रेलवे क्राॅसिंग ओवरब्रिज, अल्कापुरी, पुरनिया होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा. आईटी चौराहा की तरफ से सामान्य यातायात हनुमान सेतु मंदिर की तरफ नहीं जा सकेगा. यह यातायात डालीगंज पुल चौराहा/निशातगंज होते हुये अपने-अपने गंतव्य को जा सकेंगे.




छन्नी लाल चौराहा से कपूरथला की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात वायरलेस चौराहा/सेन्ट्रल बैंक होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा. सॉंई मंदिर अलीगंज तिराहे की ओर से कोई भी यातायात कपूरथला चौराहा की ओर नहीं आ सकेगा. यह यातायात तिराहे से बांयें प्रगति बाजार के पीछे से सहारा टावर होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.



अल्कापुरी तिराहे से कपूरथला चौराहा की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात अल्कापुरी ओबरब्रिज, चौराहा नंबर 8 होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा. सुशीला देवी स्मृतिका से शालीमार कटिंग से हनुमान सेतु की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा. यह यातायात शालीमार कटिंग से दाहिने होते हुए गतंव्य को जा सकेगी, किन्तु हनुमान सेतु पेट्रोल पम्प तिराहे से शालीमार/सुशीला देवी स्मृतिका तिराहे की तरफ सामान्य यातायात जा सकेगी.




लखनऊ पुलिस ने बड़े मंगल पर भंडारों का आयोजन करने वालों से कहा है कि वह जिस भी इलाके में आयोजन कर रहे है उसकी जानकारी स्थानीय थाने या फिर लखनऊ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट http://lucknowpolice.up.gov.in पर जाकर एक छोटा सा फॉर्म भरकर भी अपने कार्यक्रम की जानकारी दे सकते हैं. कृपया मीनू में 'नागरिक सेवाएं' चुनें और फिर 'भंडारा कार्यक्रम हेतु सूचना' पर क्लिक करके फॉर्म पूर्ण कर जमा करें. यदि इस प्रक्रिया को पूर्ण करने में कोई समस्या आती है तो आप 7309979797, 9454405396, 8887979187 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : लखनऊ के तीन मार्गों पर अगले 20 दिनों के लिए रहेगा डायवर्जन, जानिए कहां से नहीं जा पाएंगे

यह भी पढ़ें : 17 जनवरी तक पॉलीटेक्निक-मुंशीपुलिया से होकर की सीतापुर रोड पर नहीं जा सकेगा ट्रैफिक

लखनऊ : जेष्ठ मास का बड़ा मंगल कल (28 मई) से शुरू हो रहा है. इस मौके पर राजधानी के सभी बड़े छोटे हनुमान मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच कर पूजा-अर्चना करेंगे. इस अवसर पर शहरभर में भंडारों और मेला का आयोजन होगा. इसी को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने शहर के कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया है. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार यही रूट प्लान अगले चार मंगलवार (4,11 व 18 जून ) को भी लागू होगा.

लखनऊ में बड़े मंगल की मान्यता.
लखनऊ में बड़े मंगल की मान्यता. (Photo Credit-Etv Bharat)
इन मार्गों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

सीतापुर रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन/रोडवेज/सिटी बस आदि पुरनिया रेलवे क्राॅसिंग एवं डालीगंज रेलवे क्राॅसिंग से कपूरथला तथा आईटी चौराहा की ओर नहीं जा सकेगें. यह यातायात मड़ियांव ओवरब्रिज से पुरनियॉ रेलवे क्राॅसिंग, डालीगंज रेलवे क्राॅसिंग ओवरब्रिज के नीचे से पक्का पुल, शाहमीना या इंजीनियरिंग काॅलेज चौराहे से टेढ़ी पुलिया, विकासनगर मोड़, रहीमनगर, वायरलेस चौराहा महानगर, बादशाहनगर, संकल्प वाटिका, सिकन्दरबाग होकर जा सकेंगे.

भंडारा आयोजकों से पुलिस की अपील.
भंडारा आयोजकों से पुलिस की अपील. (Photo Credit-Etv Bharat)

कैसरबाग/हजरतगंज की ओर से आने वाले भारी वाहन/रोडवेज/सिटी बस आदि सुभाष चौराहे से आईटी, कपूरथला की ओर नहीं जा सकेंगे. यह यातायात सुभाष चौराहे से क्लार्क अवध, शहीद स्मारक, डालीगंज पुल, शाहमीना, पक्कापुल से दाहिने डालीगंज रेलवे क्राॅसिंग ओवरब्रिज, पुरनिया रेलवे क्राॅसिंग ओवरब्रिज के नीचे से मड़ियांव/चिरैयाझील, संकल्प वाटिका, निशातगंज, महानगर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा.



कुर्सी रोेड की ओर से आने वाला सामान्य यातायात विष्णुपुरी काॅलोनी व हीवेट पालीटेक्निक (रहीमनगर) चौराहा से नीरा नर्सिंग होम की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात हीवेट पॉलिटेक्निक (रहीमनगर) चौराहा, वायरलेस चौराहा, गोल मार्केट, बादशाहनगर, निशातगंज, सिकन्दरबाग होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.



आईटी चौराहा से रोडवेज/सिटी बसे विवेकानंद पॉलीक्लीनिक निरालानगर से विवेकानंद ओवरब्रिज से कपूरथला होते हुए अलीगंज की ओर की ओर नहीं जा सकेंगे. यह यातायात अयोध्या रोड, सेंट्रल बैंक तिराहा, वायरलेस चौराहा, हीवेट पालीटेक्निक से विष्णुपुरी होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा.


सहारा टावर (नगर निगम जोन-3 कार्यालय) तिराहे से अलीगंज की ओर से आने वाला सामान्य यातायात कपूरथला चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात सहारा टावर तिराहे से दाहिने 50 मीटर आगे तिराहे से बायें सहारा टावर के पीछे से साईं मन्दिर तिराहा से दाहिने निरालानगर ओवरब्रिज होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.


आईटी/निरालानगर की ओर से आने वाले काॅमर्शियल वाहन ऑटो, विक्रम, चार पहिया एवं दो पहिया वाहन आदि निरालानगर तिराहे से कपूरथला चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे. यह यातायात निरालानगर तिराहे से बांये चौराहा नम्बर-08 से डालीगंज रेलवे क्राॅसिंग ओवरब्रिज, अल्कापुरी, पुरनिया होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा. आईटी चौराहा की तरफ से सामान्य यातायात हनुमान सेतु मंदिर की तरफ नहीं जा सकेगा. यह यातायात डालीगंज पुल चौराहा/निशातगंज होते हुये अपने-अपने गंतव्य को जा सकेंगे.




छन्नी लाल चौराहा से कपूरथला की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात वायरलेस चौराहा/सेन्ट्रल बैंक होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा. सॉंई मंदिर अलीगंज तिराहे की ओर से कोई भी यातायात कपूरथला चौराहा की ओर नहीं आ सकेगा. यह यातायात तिराहे से बांयें प्रगति बाजार के पीछे से सहारा टावर होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.



अल्कापुरी तिराहे से कपूरथला चौराहा की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात अल्कापुरी ओबरब्रिज, चौराहा नंबर 8 होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा. सुशीला देवी स्मृतिका से शालीमार कटिंग से हनुमान सेतु की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा. यह यातायात शालीमार कटिंग से दाहिने होते हुए गतंव्य को जा सकेगी, किन्तु हनुमान सेतु पेट्रोल पम्प तिराहे से शालीमार/सुशीला देवी स्मृतिका तिराहे की तरफ सामान्य यातायात जा सकेगी.




लखनऊ पुलिस ने बड़े मंगल पर भंडारों का आयोजन करने वालों से कहा है कि वह जिस भी इलाके में आयोजन कर रहे है उसकी जानकारी स्थानीय थाने या फिर लखनऊ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट http://lucknowpolice.up.gov.in पर जाकर एक छोटा सा फॉर्म भरकर भी अपने कार्यक्रम की जानकारी दे सकते हैं. कृपया मीनू में 'नागरिक सेवाएं' चुनें और फिर 'भंडारा कार्यक्रम हेतु सूचना' पर क्लिक करके फॉर्म पूर्ण कर जमा करें. यदि इस प्रक्रिया को पूर्ण करने में कोई समस्या आती है तो आप 7309979797, 9454405396, 8887979187 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : लखनऊ के तीन मार्गों पर अगले 20 दिनों के लिए रहेगा डायवर्जन, जानिए कहां से नहीं जा पाएंगे

यह भी पढ़ें : 17 जनवरी तक पॉलीटेक्निक-मुंशीपुलिया से होकर की सीतापुर रोड पर नहीं जा सकेगा ट्रैफिक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.