ETV Bharat / state

जिला स्तरीय समिट राइजिंग राजस्थान : भीलवाड़ा में हुए 11 हजार करोड़ रुपए के एमओयू, 23 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार - RISING RAJASTHAN 2024

भीलवाड़ा में जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान समिट हुआ. यहां 11 हजार करोड़ रुपए के एमओयू हुए, जिसमें 23 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा

Rising Rajasthan 2024
भीलवाड़ा में जिला स्तरीय समिट राइजिंग राजस्थान (Photo ETV Bharat Bhilwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 8, 2024, 5:36 PM IST

भीलवाड़ा: शहर के एक निजी रिसोर्ट में शुक्रवार को जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान समिट का आयोजन हुआ. इस समिट में भाग लेने के लिए प्रदेश की महिला बाल विकास एवं भीलवाड़ा जिले की प्रभारी मंत्री डॉ मंजू बाघमार सहित जिले के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी व उद्यमियों ने भाग लिया. इस मौके पर 11 हजार करोड़ रुपए के एमओयू हुए. इसमें 23 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा.

समिट में मंत्री डॉ मंजू बाघमार ने कहा कि सरकार की नीतियां जनकल्याणकारी उद्देश्यों पर आ​धारित हैं, इसलिए हमने पहले ही बजट और पहले ही वर्ष में राइजिंग राजस्थान समिट के आयोजन का निर्णय किया. राइजिंग राजस्थान प्रदेश के हर जिले में हो रहा है. इसमें वन जिला -वन प्रोडक्ट को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. जिले में 10 हजार करोड़ से ज्यादा के एमओयू हुए हैं, जिससे करीब 23 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. इसमें टेक्सटाइल के क्षेत्र में सबसे ज्यादा एमओयू हुए. इसके बाद माइनिंग, चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में एमओयू हुए हैं. यहां 500 करोड़ से लेकर 5000 करोड़ रुपए तक के एमओयू हुए हैं.

भीलवाड़ा में जिला स्तरीय समिट राइजिंग राजस्थान (ETV Bharat Bhilwara)

पढ़ें: राइजिंग राजस्थान पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, डोटासरा बोले- जनता की आंखों में झोंकी जा रही धूल

सबसे ज्यादा एमओयू टेक्सटाइल क्षेत्र में: भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान समिट में 143 एमओयू हुए हैं. सबसे ज्यादा एमओयू टेक्सटाइल क्षेत्र में हुए हैं. यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी, जो एमओयू आज समिट में नहीं हो पाए, उन पर काम चल रहा है. उन्हें आने वाले दिनों में पूरा करेंगे. कलेक्टर ने कहा कि इन सभी एमओयू को धरातल पर उतारा जाएगा, ताकि लोगों को रोजगार मिल सके.

भीलवाड़ा: शहर के एक निजी रिसोर्ट में शुक्रवार को जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान समिट का आयोजन हुआ. इस समिट में भाग लेने के लिए प्रदेश की महिला बाल विकास एवं भीलवाड़ा जिले की प्रभारी मंत्री डॉ मंजू बाघमार सहित जिले के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी व उद्यमियों ने भाग लिया. इस मौके पर 11 हजार करोड़ रुपए के एमओयू हुए. इसमें 23 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा.

समिट में मंत्री डॉ मंजू बाघमार ने कहा कि सरकार की नीतियां जनकल्याणकारी उद्देश्यों पर आ​धारित हैं, इसलिए हमने पहले ही बजट और पहले ही वर्ष में राइजिंग राजस्थान समिट के आयोजन का निर्णय किया. राइजिंग राजस्थान प्रदेश के हर जिले में हो रहा है. इसमें वन जिला -वन प्रोडक्ट को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. जिले में 10 हजार करोड़ से ज्यादा के एमओयू हुए हैं, जिससे करीब 23 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. इसमें टेक्सटाइल के क्षेत्र में सबसे ज्यादा एमओयू हुए. इसके बाद माइनिंग, चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में एमओयू हुए हैं. यहां 500 करोड़ से लेकर 5000 करोड़ रुपए तक के एमओयू हुए हैं.

भीलवाड़ा में जिला स्तरीय समिट राइजिंग राजस्थान (ETV Bharat Bhilwara)

पढ़ें: राइजिंग राजस्थान पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, डोटासरा बोले- जनता की आंखों में झोंकी जा रही धूल

सबसे ज्यादा एमओयू टेक्सटाइल क्षेत्र में: भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान समिट में 143 एमओयू हुए हैं. सबसे ज्यादा एमओयू टेक्सटाइल क्षेत्र में हुए हैं. यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी, जो एमओयू आज समिट में नहीं हो पाए, उन पर काम चल रहा है. उन्हें आने वाले दिनों में पूरा करेंगे. कलेक्टर ने कहा कि इन सभी एमओयू को धरातल पर उतारा जाएगा, ताकि लोगों को रोजगार मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.