भीलवाड़ा: शहर के एक निजी रिसोर्ट में शुक्रवार को जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान समिट का आयोजन हुआ. इस समिट में भाग लेने के लिए प्रदेश की महिला बाल विकास एवं भीलवाड़ा जिले की प्रभारी मंत्री डॉ मंजू बाघमार सहित जिले के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी व उद्यमियों ने भाग लिया. इस मौके पर 11 हजार करोड़ रुपए के एमओयू हुए. इसमें 23 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा.
समिट में मंत्री डॉ मंजू बाघमार ने कहा कि सरकार की नीतियां जनकल्याणकारी उद्देश्यों पर आधारित हैं, इसलिए हमने पहले ही बजट और पहले ही वर्ष में राइजिंग राजस्थान समिट के आयोजन का निर्णय किया. राइजिंग राजस्थान प्रदेश के हर जिले में हो रहा है. इसमें वन जिला -वन प्रोडक्ट को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. जिले में 10 हजार करोड़ से ज्यादा के एमओयू हुए हैं, जिससे करीब 23 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. इसमें टेक्सटाइल के क्षेत्र में सबसे ज्यादा एमओयू हुए. इसके बाद माइनिंग, चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में एमओयू हुए हैं. यहां 500 करोड़ से लेकर 5000 करोड़ रुपए तक के एमओयू हुए हैं.
पढ़ें: राइजिंग राजस्थान पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, डोटासरा बोले- जनता की आंखों में झोंकी जा रही धूल
सबसे ज्यादा एमओयू टेक्सटाइल क्षेत्र में: भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान समिट में 143 एमओयू हुए हैं. सबसे ज्यादा एमओयू टेक्सटाइल क्षेत्र में हुए हैं. यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी, जो एमओयू आज समिट में नहीं हो पाए, उन पर काम चल रहा है. उन्हें आने वाले दिनों में पूरा करेंगे. कलेक्टर ने कहा कि इन सभी एमओयू को धरातल पर उतारा जाएगा, ताकि लोगों को रोजगार मिल सके.