मुजफ्फरपुर: बिहार में बारिश और वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मुजफ्फरपुर की बात करें तो यहां गुरुवार को झमाझम बारिश हुई. इस दौरान शहर के कई इलाके में जलजमाव की स्थिति बन गई है. वहीं, मुजफ्फरपुर कोर्ट परिसर में सड़क पर सिवरेज चैंबर धसने से जिला जज पश्चिमी की कार गड्ढे में फंस गई. हालांकि, किसी तरह कार को कड़ी मशक्कत के बाद गड्ढे से बाहर निकाला गया.
गड्ढे में जा फंसी कार: मिली जानकारी के अनुसार, तेज बारिश से कोर्ट परिसर के पास की सड़क में सीवरेज बनाया गया था. उसी का चैंबर धंस गया. इससे कार गड्ढे में जा फंसी. इस दौरान थोड़ी देर के लिए आपाधापी की स्थिति बनी रही. मामले को लेकर सिविल कोर्ट मुजफ्फरपुर के वकील निसरूद्दीन छोटे ने बताया कि आए दिन शहर में इस तरह की घटनाएं हो रही है. लेकिन नगर निगम कोई ध्यान नहीं दे रहा है. नगर निगम को स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की जल्द से जल्द समीक्षा करनी चाहिए.
![Heavy Rain In Muzaffarpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-05-2024/bh-muz-pr-7212127_09052024155754_0905f_1715250474_623.jpg)
जल जमाव की स्थिति बनी: वहीं, बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति बन गई है. शहर के बीबीगंज आनंदपुरी मोहल्ले में बारिश का पानी जमा हो गया है. वहीं, स्टेशन रोड, चंद्रलोक चौक, सदर अस्पताल समेत कई जगह पानी जमा हो गया. इससे लोगो को थोड़ी समस्या का सामना करना पड़ा. वहीं, स्थानीय लोगो का कहना है कि बारिश होने से गर्मी से भी राहत मिली है.
मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी: दरअसल मौसम विभाग की तरफ पहले ही बारिश को लेकर 6-11 मई तक चेतावनी जारी कर दी गई थी. कहा गया था कि मौसमी घटकों के संयुक्त प्रभाव से राज्य के पूर्वी हिस्से में पूर्वा हवा का प्रवाह बढ़ना शुरू हो चुका है. बंगाल की खाड़ी से धीरे धीरे पूरे प्रदेश में नमी युक्त पूर्वा हवा बिहार में आ रही है, जिस कारण राज्य के अधिकांश भागों में दिनांक 06 मई से 11 मई 2024 तक वर्षा होने का पूर्वानुमान है.
इसे भी पढ़े- पटना में दिन में रात जैसा नजारा, थोड़ी देर में घनघोर बारिश होगी, पढ़ लें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट - Rain In Patna