कुचामनसिटी. नागौर लोकसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान में नवाचार की एक और कड़ी जुड़ गई है. नागौर में लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदाता जागरूकता के लिए अधिकाधिक प्रचार-प्रसार व स्वीप गतिविधियों के आयोजन के लिए जिला प्रशासन नागौर ने जेएसडब्लयू सीमेन्ट नागौर के साथ करार किया है.
जिला स्वीप कॉर्डिनेटर मनीष पारीक ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरूण कुमार पुरोहित ने जेएसडब्लयू सीमेन्ट नागौर के प्रतिनिधि वीरेन्द्र कुमार सैनी के साथ एमओयू हस्ताक्षर किया. एमओयू के अनुसार फर्म मतदाता सूची में नाम जुड़वाने शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने, मतदाता जागरूकता पोस्टर्स का प्रदर्शन करने और स्वीप गतिविधियों में मदद करेगी.
पढ़ें: झालावाड़ में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली, मतदान के लिए किया प्रेरित
इसी प्रकार वोटर हेल्प लाइन ऐप, सक्षम ऐप, सी-विजिल ऐप, केवाईसी ऐप, हेल्पलाइन नम्बर 1950 के प्रचार-प्रसार करने का काम किया जाएगा. जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों (नागौर, लाडनूं, डीडवाना व जायल) के 80 मतदान केन्द्रों पर स्वीप रथ व नुक्कड़ नाटक से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने सहित विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन इस कंपनी द्वारा किया जाएगा.
सीबीओ जगदीश राय ने बताया कि कई स्लोगन भी शहर के प्रमुख स्थानों पर लगाए गए हैं, जैसे 'खाओ चाट और पूरी, पर वोट देना भी है जरूरी, दाल-बाटी खाओ, वोट देने जाओ'. अब इस तरह के स्लोगन शहर के हर प्रमुख रेस्टोरेंट, होटल, शॉपिंग मॉल में सुनने को मिलेंगे. दरअसल, नागौर खाने-पीने शौकीनों के शहरों में शुमार है, लेकिन मतदान में पीछे रहता है. हर चुनाव में मतदान का आंकड़ा कम रहता आया है. पिछले विधानसभा चुनावों में गांवों की तुलना में शहर मतदान प्रतिशत कम रहा.