उदयपुर. लेक सिटी के बाशिंदें इन दिनों चिलचिलाती गर्मी से बेहाल हैं और इसी बीच शहर में पानी की समस्या को देखते हुए खुद जिला कलेक्टर मैदान में उतरे और उन्होंने घर-घर जाकर पेयजल व्यवस्था का जायजा लिया. दरअसल, जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल सिटी राउंड पर रहे. उन्होंने सूरजपोल क्षेत्र के खटीकवाड़ा इलाके में पेयजल सप्लाई की व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान कलेक्टर ने घर-घर जाकर आम लोगों से पेयजल संबंधी समस्याओं के बारे में जाना. साथ ही मौके पर शुद्ध पेयजल मुहैया कराने को लेकर निर्देश भी दिए.
शहरवासियों से लिया फीडबैक : वहीं, शहरवासियों ने पेयजल सप्लाई की व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर की. निरीक्षण के दौरान विभाग के तकनीकी कर्मियों ने प्रेशर मीटर के माध्यम से जिला कलेक्टर को पानी के प्रेशर से अवगत कराया और पानी का क्लोरीन टेस्ट कर गुणवत्ता की जानकारी दी. कलेक्टर ने प्रेशर और सप्लाई के बारे में नागरिकों से जानकारी ली और विभागीय अधिकारियों को ग्रीष्म ऋतु में पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें - राजस्थान के 'डार्क जोन' में पेयजल संकट, 17 बांधों में से सिर्फ एक में बचा पानी - Alwar Dams
वहीं, पानी की गुणवत्ता बनाए रखने पर भी विशेष जोर दिया गया. इस दौरान जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता मोहनलाल मीणा भी मौजूद रहे, जिन्होंने कलेक्टर को बताया कि इलाके में प्रतिदिन दो घंटे शुद्ध पेयजल की सप्लाई की जा रही है. जिला कलेक्टर के निर्देश पर गुरुवार को विभाग के अभियंताओं की टीम विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सप्लाई प्रेशर व गुणवत्ता की जांच करेगी.